If you also turn on the heater and get a peaceful sleep, then be careful – News18 हिंदी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

सुमित राजपूत/नोएडा: एनसीआर समेत हर जगह कड़ाके की ठंड पड़ रही है और हर कोई इस ठंड से बचने के लिए मोटे-मोटे कपड़े पहनता है. वहीं रात में चैन की नींद लेने के लिए कुछ लोग हीटर का भी सहारा लेते हैं. सर्दियों में कई ऐसी घटनाएं सामने आती है कि बंद कमरे में हीटर के कारण दम घुटने से मौत हो गई या फिर आग लगने की. रूम हीटर या ब्लोअर जहां ठंड से राहत देता है, वहीं हमारी बॉडी के लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है. सर्दियों के दौरान रूम हीटर का इस्तेमाल ध्यान से करना चाहिए.

नोएडा के भंगेल में स्थित सीएचसी में तैनात डॉक्टर हरी मोहन ने बताया कि बंद कमरे में कभी भी साधारण रॉड वाला हीटर न जलाएं. उससे आग लगने के खतरे के साथ बंद कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा बहुत जल्द खत्म हो जाती है. जिसके कारण कमरे में सो रहे लोगों का  कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ने की बजह से दम घुटने लगता है और मौत जैसी घटनाएं सामने आती है. हमेशा सर्दी से बचने के लिए ऑयल हीटर का ही उपयोग करें और कोशिश करें जबतक आप जाग रहे हैं, तब तक ही उसे जलाकर रखें. इसके साथ ही अगर कोई अपने बंद कमरे में इसे जलाकर छोड़ भी देता है, तो एक बार को इससे  ऑक्सीजन कम होने के चांस और आग लगने जैसी समस्या नहीं होगी.

घटना के समय क्या करें

डॉक्टर ने बताया कि अगर किसी के साथ ऐसी कोई घटना होती है तो इस समय आदमी के शुरुआती 30 से 40 मिनट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. सबसे पहले उस व्यक्ति को खुले में ले जाएं, जहां वह अच्छे से सांस ले सके. इसके साथ ही सीपीआर (Cardiopulmonary resuscitation) जो हर किसी को आना चाहिए. मुंह से मुंह में सांस देना और अगर रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, तो उसकी छाती को दबाना चाहिए. इसके साथ ही ऑक्सीजन मास्क के साथ नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए.

हाल फिलहाल में हुई हीटर से घटनाएं

नोएडा के सेक्टर 63 स्थित छिजरसी में बीते 25 जनवरी की रात को एक बच्चा समेट पति- पत्नी हीटर जलाकर रात में सो गए. जिससे दम घुटने से बच्चे और पिता शंभू की मौत हो गई. जबकि पत्नी अस्पताल में अब भी जिंदगी और मौत से लड़ रही है. वहीं दिल्ली एनसीआर में इस महीने कई घटनाएं हीटर से आग लगने के कारण मौत और बंद कमरे में हीटर से दम घुटने के कारण मौत के मामले सामने आए हैं.

Tags: Health tips, Hindi news, Local18, UP news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स