कीमोथेरेपी की टेंशन खत्म! अब बिना साइड इफेक्ट के होगा कैंसर का इलाज, IIT इंदौर ने की नई खोज

Picture of Gypsy News

Gypsy News

मेघा उपाध्याय/ इंदौर : आईआईटी इंदौर के केमिकल और बायोमेडिकल साइंस एवं बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग ने अपने एक शोध के दौरान कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के लिए उपचार खोज निकाला है. आईआईटी इंदौर ने रुथेनियम आधारित नैनो जेल का आविष्कार किया है. कैंसर के इलाज की यह प्रक्रिया कीमोथेरेपी से बिल्कुल अलग प्रक्रिया है जो शरीर में मौजूद इन्फेक्टेड सेल पर ही वार करेगी. इसके अतिरिक्त दूसरे स्वस्थ सेल पर इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस नैनो जेल में रुथेनियम- ग्लूकोज कॉम्प्लेक्स है जो अगर किसी कारणवश लीक भी कर जाए तो शरीर से बाहर न निकलते हुए शरीर के अंदर ही अन्य कैंसर सेल को ढूंढ कर उन्हें नष्ट कर देगा.

इस नैनो जेल के अविष्कार में काम करने वाली टीम के प्रोफेसर सोनकर के अनुसार इसे अलग-अलग स्टेज पर टेस्ट किया जा चुका है. जिसमें इस बात को देखा गया है कि यह केवल कैंसर युक्त सेल को ही नष्ट कर रहा है. इसके अलावा स्वस्थ सेल पर इसका प्रभाव नहीं है जो एक बहुत ही अच्छी बात है. कैंसर के इलाज की इस प्रक्रिया का टेस्ट मछली पर किया जा चुका है जिसमें किसी भी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नजर नहीं आया. हालांकि इंसानों पर इसका प्रयोग करने से पहले और अधिक अध्ययन की आवश्यकता है.

बिना साइड इफेक्ट के होगा कैंसर का इलाज
जैसा की आमतौर पर कैंसर पेशेंट को कीमोथेरेपी के कई साइड इफैक्ट्स झेलने पड़ते हैं. जिसके चलते शरीर पूरी तरह कमज़ोर हो जाता है. साथ ही और भी कई तरह के बदलाव शरीर में होते हैं. लेकिन अगर यह आविष्कार सफल साबित होता है तो इसमें मौजूद रूथेनियम के चलते शरीर पर किसी भी तरह के नुकसान देखने को नहीं मिलेगा और कैंसर के इलाज की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी.

अभी प्लैटिनम-आधारित ड्रग का होता है इस्तेमाल
वर्तमान में कैंसर के पेशेंट को प्लैटिनम-आधारित ड्रग दिया जाता है. जो शरीर में मौजूद इनफेक्टेड और स्वस्थ दोनों ही सेल को एकसाथ नष्ट करता है. लेकिन इस नैनो जेल की प्रक्रिया में ऐसा कुछ भी नहीं होगा. यही एक मुख्य कारण है कि इस अविष्कार के सफल साबित होने से कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में काफ़ी सकारात्मक बदलाव देखा जा सकता है.

Tags: Health and Pharma News, Health News, Indore news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स