02

इंदौर जिले के महू से मात्र 6 किलोमीटर दूर स्थित है यह प्राकृतिक स्थल घने जंगल, राजसी पहाड़ियां,साफ आसमान और हरे-भरे मैदानों से घिरा पातालपानी झरना पूरे बरसात के समय पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है. यहां पर झरना लगभग 300 फीट ऊंचा है . इन दिनों यहां खूबसूरत हरियाली देखने को मिलेगी. आसपास कई खाने-पीने की दुकान और एडवेंचर एक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध है जिसका आनंद उठाया जा सकता है.