अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कमाल कर दिखाया है. कैंसर के जटिल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई है. यह भारत का पहला जटिल कैंसर का मामला था और दुनिया में पांचवा मामला था जिसका इलाज किया गया है. कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कला और उनकी टीम ने मिलकर यह ऑपरेशन किया है.
कानपुर का जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज देश और दुनिया में चिकित्सा क्षेत्र में एक अलग स्थान रखता है. यहां के डॉक्टर विदेश तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं कानपुर के मेडिकल कॉलेज ने एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. फाइब्रोमेंक्साइड सार्कोमा का भारत में पहला सफल ऑपरेशन किया गया है. वहीं अब तक कुल विदेश में मिलाकर पांच जटिल कैंसर के मामले सामने आए हैं. आपको बता दें उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले 65 वर्ष से व्यक्ति इस दुर्लभ कैंसिल की बीमारी से पीड़ित था. जिसका सफल इलाज डॉ संजय काला और उनकी टीम ने मिलकर किया है और बुजुर्ग को नया जीवन दिया है.
पांच घंटे चला ऑपरेशन
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने बताया कि हेलो अस्पताल में फर्रुखाबाद का रहने वाला एक युवक आया था. उसके मुंह में गांठ थी उसने गांठ का ऑपरेशन कर कर उसको हटा दिया था लेकिन एक बार फिर से उसके मुंह में गांठ निकल आई थी और बार-बार यही समस्या हो रही थी. जब वह यहां पर आया तो जांच कराई गई तोगाल व जबड़े में कैंसर मिला इसके बाद ऑपरेशन करने की तैयारी की गई. इस ऑपरेशन में 5 घंटे का समय लगा और पीड़ित अब बिल्कुल स्वस्थ है.
.
Tags: Health News, Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 09:29 IST