हाइलाइट्स
आंखों के नीचे कालापन से परेशान हैं और इसे जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं तो केसर इसका सबसे बेहतरीन उपाय है.
ग्रीन टी बैग को पानी में डूबा देने के बाद इसे 2 घंटे के लिए फ्रीज में रख दें और इसे आंखों पर लगाएं.
Home remedies for dark circles under eyes: आंखों के नीचे स्किन में जब कालापन दिखने लगे तो इसे डार्क सर्कल कहते हैं. यह कालापन कई तरह से दिखाई देता है. कभी-कभी चोट या कटने-फटने से सूजन हो जाती है और इसके बाद काला दिखने लगता है. इसके बाद जब आंखें बहुत ज्यादा परेशान होने लगती है, उनमें थकान हो जाती है तब भी कालापन दिखता है. कभी-कबी पफी आई होने के बाद डार्क सर्कल दिखने लगता है. आमतौर पर आंखों के नीचे का कालापन कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है लेकिन अगर यह नहीं जा रहा है और कालापन बढ़ रहा है तो इसे हटाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए. अगर आप भी इन डार्क सर्कल या आंखों के नीचे के कालापन से परेशान हैं तो चिंता छोड़िए कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिनसे आसानी से आंखों के नीचे कालापन को दूर किया जा सकता है.
आंखों के नीचे कालापन हटाने के उपाय
1. केसर-यदि आप आंखों के नीचे कालापन से परेशान हैं और इसे जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं तो केसर इसका सबसे बेहतरीन उपाय है. नायका डॉट कॉम के मुताबिक इसके लिए एक कप दूध में केसर के 4 थ्रेड डाल दीजिए. इसे 2 से 3 घंटे तक छोड़ दीजिए. अब इसमें कॉटन को डूबा दीजिए और इसे धीरे-धीरे आंखों के नीचे कालापन वाली जगह पर घुमाइए. 10 मिनट तक ऐसा करने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में कालापन से छुटकारा मिल जाएगा.
2. पुदीना-पुदीना के पत्ते को पेस्ट बना दें. इसमें 2 बूंद रोजहिप का तेल डाल दें और इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसके बाद डार्क सर्कल वाली जगह पर इसे अप्लाई करें. 10 मिनट तक पेस्ट को वहां लगाने के बाद इसे धो लें. कुछ ही दिनों में आंखों के नीचे चमक आने लगेगी.
3. ग्रीन टी बैग-दो ग्रीन टी बैग को पानी में डूबा दें. इसके कुछ देर बाद इसे 2 घंटे के लिए फ्रीज में रख दें. अब इसके बाद इस बैग को आंखों के नीचे कालापन वाली जगह पर रख दें. इसके बाद इसे धो लें.
4. गाजर-गाजर भी आंखों के कालापन से छुटकारा पाने का बेहतर उपाय साबित हो सकता है. इसके लिए गाजर को बारीक पीसकर इसमें ककड़ी का रस मिलाएं और काले घेरे पर लगा लें. 15-20 मिनट तक यहां रखने के बाद इसे धो लें. इससे त्वचा में निखार भी आएगा और काले घेरे भी जाएगा.
5. खीरा-यह बेहद सिंपल तरीका है. सैलून में खीरे को आंखों में लगाते हुए देखते ही होंगे. इसके लिए खीरे को गोल टुकड़ो में काट लें और इसे आंखों पर रख दें. हालांकि अगर इन घरेलू उपायों से काले घेरे ठीक नहीं होता है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है.
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 20:18 IST