एम्स दिल्ली के कार्डियोलॉजिस्ट ए के बिसोई कहते हैं, ‘युवाओं में हार्ट अटैक के कई कारण हो सकते हैं. अधिक मात्रा में स्टेरॉयड लेना भी एक कारण हो सकता है. अप्रशिक्षित जिम ट्रेनर के चक्कर में युवा स्टेरॉयड लेना शुरू कर रहे हैं. बाजार में नकली स्टेरॉयड भी मिल रहा है, जो काफी खतरनाक होता है. कोरोना के बहाद लाइफ स्टाइल में बदलाव आना सबसे बड़ा कारण हो सकता है.’
