Star Fruits Health Benefits: स्टार फ्रूट खाना कुछ लोगों को बेहद पसंद होता है. मगर क्या आप जानते हैं कि स्टार फ्रूट आपकी सेहत का हेल्थ सीक्रेट भी साबित हो सकता है. कई विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर स्टार फ्रूट का सेवन कैंसर को भी आसानी से मात दे सकता है. वहीं वजन कम करने से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करने में कमरख का सेवन बेस्ट हो माना जाता है.