World Lymphoma Awareness Day 2023: हर साल 15 सितंबर को वर्ल्ड लिम्फोमा अवेयरनेस डे मनाया जाता है. बता दें कि ज्यादातर लिम्फोमा कैंसर होने पर इसकी गांठें गर्दन, छाती और जांघे आदि के ऊपरी हिस्से और ऑर्म पिट्स में नज़र आती हैं. इस जानलेवा बामारी के प्रति जागरूक होना जरूरी है.