ये 7 संकेत बताते हैं कि मुंह के कैंसर की हो चुकी है शुरुआत, न करें नजरअंदाज

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Symptoms of Mouth Cancer: हर तरह के कैंसर के लिए आज भी मुकम्मल इलाज नहीं है. जो इलाज है अगर शुरुआत में इसका पता चल गया तो ही कुछ जीने की उम्मीद होती है. इसलिए कैंसर का नाम सुनते ही लोगों के पैरों के नीचे जमीन खिसक जाती है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक हर 6 में से एक मौत कैंसर से होती है. कैंसर का इलाज तभी संभव है जब इसका शुरुआती दौर में पता चल जाए लेकिन जागरूकता के अभाव में हम इसके बारे में अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. कुछ ऐसी शारीरिक परेशानियां हैं जिन्हें हम मामूली समझ लेते हैं और कैंसर के लक्षण भी इसी मामूली संकेतों से शुरू होते हैं. मुंह के कैंसर में इसी तरह से हल्के लक्षण दिखते हैं. इसलिए यदि समय पर मुंह के कैंसर के संकेतों पर ध्यान दिया जाए तो इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है.

क्या है मुंह का कैंसर

मायो क्लिनिक के मुताबिक मुंह के समूचे हिस्से और अंदरुनी हिस्से जैसे कि लिप्स, मसूड़ा, जीभ, गाल के अंदर, मुंह के अंदर का उपरी हिस्सा, जीभ के नीचे का भाग आदि हिस्सों में मुंह का कैंसर हो सकता है. मुंह के अंदर के कैंसर के ओरल कैंसर कहते हैं.

माउथ कैंसर के संकेत

हालांकि किसी भी कैंसर के लक्षण बीमारी लगने के तुरंत बाद नहीं दिखते हैं लेकिन जैसे ही यह विकसित होते हैं कुछ मामूली लक्षण दिखने लगते हैं. मुंह के कैंसर होने पर मुंह के अंदर एक सफेद या लाल रंग का पैच बन जाता है. इसके साथ ही दांतों में ढीलापन आने लगता है. वहीं मुंह के अंदर लंप या कुछ गांठ की तरह बढ़ने लगता है मुंह में अक्सर दर्द होने लगता है. इतना ही नहीं मुंह में कैंसर होने पर कानों में भी दर्द होने लगता है. जब बीमारी बढ़ जाए तो भोजन निगलने में दिक्कत होती है.
होंठ या मुंह का घाव हो जाता है जो इलाज कराने के बाद ठीक नहीं होता.

मुंह के कैंसर का कारण

मुंह के कैंसर में मुंह की कोशिकाओं के अंदर डीएनए में म्यूटेशन होने लगता है. एक तरह से यह बीमारी कोशिकाओं के डीएनए को क्षतिग्रस्त कर देता है. डीएनए क्षतिग्रस्त होने के कई कारण हो सकते हैं. कई तरह के पर्यावरणीय कारण, तंबाकू में मौजूद केमिकल, सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें, फूड में मौजूद टॉक्सिन रसायन, रेडिएशन, संक्रामक एजेंट, अल्कोहल में मौजूद रसायन, बैंजीन, एस्बेस्टस, अर्सेनिक, बेरेलियम, निकेल जैसे कैंसर काउजिंग सब्सटांस आदि कोशिकाओं के डीएनए को क्षतिग्रस्त कर देते हैं.

इन लोगों को है ज्यादा खतरा

जो लोग तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन करते हैं, उन्हें मुंह के कैंसर का खतरा कई गुना ज्यादा है. चाहे वह सिगरेट, बीड़ी, सिगार या तंबाकू का ही सेवन क्यों न कर रहे हो. वहीं बहुत अधिक अल्कोहल लेने वाले को भी मुंह के कैंसर का खतरा है. शारीरिक संबंधों से फैलने वाले ह्यूमन पेपिलोमावायरस से भी मुंह का कैंसर हो सकता है. इसलिए सुरक्षित यौन संबंध बनाना चाहिए. जिस व्यक्ति की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उसे भी मुंह के कैंसर का खतरा रहता है.

कैसे करें बचाव

मुंह का कैंसर या किसी अन्य तरह के कैंसर से बचाव के लिए तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन नहीं करना चाहिए. शराब से परहेज करना चाहिए. बहुत ज्यादा धूप में नहीं रहना चाहिए. मुंह से संबंधित परेशानियों में लगातार डॉक्टरों से संपर्क में रहना चाहिए. हेल्दी खाना खाए. हरी सब्जी, फ्रूट्स और साबुत अनाज का सेवन ज्यादा करें. प्रोसेस्ड फूड, सैचुरेटेड फूड, डिब्बाबंद फूड से दूर रहें.

इसे भी पढ़ें-क्यों हो रहे हैं परेशान, हफ्ते में सिर्फ 2 दिन खाइए ये चीज, कई तरह की दिक्कतों का एकसाथ हो जाएगा सफाया

इसे भी पढ़ें-इन ब्लू जोन के लोगों से सीखिए बिना बीमारी 90 साल तक जीने के राज, बेहद सिंपल है इनकी डाइट, आप भी कर सकते हैं फॉलो

Tags: Cancer, Health, Health tips, Lifestyle

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स