सावधान! सर्जरी से पहले डॉक्टर की टिप्स का रखें ध्यान, वरना जा सकती है जान

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रितिका तिवारी/ भोपाल. सर्जरी या किसी बड़े हेल्थ ऑपरेशन से पहले कई डॉक्टरों द्वारा कई निर्देश दिए जाते हैं. भविष्य की परेशानी या जान के खतरे से बचने के लिए हमे ध्यान देने की जरुरत होती है. कई ख़बरें सामने आती हैं, जहां सर्जरी में लापरवाही या मरीज की लापरवाही से जान चली जाती है. सर्जरी काफी नाजुक होती है. कई गाइड लाइन को ध्यान रखना और परहेज बरतना बहुत जरूरी है.

कई बार बड़ी सर्जरी के चलते जिंदगी का खतरा भी हो जाता है. ऐसे में डॉक्टर परहेज करने के निर्देश देते हैं, जिससे सर्जरी के समय परेशानियां उत्पन न हो. सर्जरी के पहले मरीजों को एनस्थेसिया दिया जाता है, जिससे वो सर्जरी के समय बेहोश रहते हैं, जिससे कि सर्जरी के समय उन्हें परेशानी और दर्द का एहसास कम होता है. लोकल 18 से बात चीत में डॉक्टर शीतल ने कुछ सुझाव और जानकारी दिए हैं, जिसको ध्यान में रखना जरुरी है.

सर्जरी के इतने घंटे पहले कुछ न खाएं
सर्जरी के कम से कम 6 से 8 घंटे पहले कुछ नही खाना होता है. एनस्थेसिया और बाकी दवाइयों से खाने का रिएक्शन हो सकता है. जो की मरीज के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. डॉक्टर शीतल ने बताया कि ऐसा करने से उल्टियां होने लगती हैं. इस दौरान खाने का हिस्सा पेशेंट के सांस की नली में भी जा सकता है.

सर्जरी से पहले ना करें इन चीजों का सेवन
इसलिए डॉक्टर कोशिश करते हैं कि ऑपरेशन से कम से कम 6 से 8 घंटे पहले पेशेंट कुछ न खाएं. हर किसी का शरीर अलग होता है. ऐसा करने से किसको कब क्या परेशानी हो जाए, ये किसी को नही पता होता. इसलिए डॉक्टर ऐसा करने बोलते हैं. इस दौरान पानी पीना भी माना होता है, क्योंकि वो भी सांस की नली में जा सकता है. तेल मसाले की चीज़ें और मीट भी मुख्य रूप से नही खाना चाहिए.

हेवी खाना खाना से बचें
सर्जरी के पहले अगर आप तेल मसाले वाली चीज़ें खाते हैं तो आपको ये काफी नुकसान देगा. इसे आपकी सर्जरी में भी कठिनाइयां आएंगी. डॉक्टर शीतल ने बताया आम तौर पर लोग सोचते हैं कि सर्जरी के बाद इन सब चीजों से परहेज करना पड़ेगा. इसलिए सर्जरी के पहले हेवी खाना खा लेते हैं. मगर ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ये सबसे ज्यादा नुकसान देह होता है. नॉन वेज खाना तो भूल कर भी नहीं खाना चाहिए, ये बहुत हेवी होता है. और इसको पचने में भी काफी समय लगता है. ऐसे किसी भी भोजन का सेवन न करें जिसे डॉक्टर ने माना किया हो.

ऐसा करने से होगा जान का खतरा
सर्जरी के समय एनस्थेसिया और कई सारी दवाइयां दी जाती हैं. और अगर आपने हेवी खाने का सेवन किया है तो ये आपको उल्टी भी करवा सकती हैं. ऐसे में सांस की नली में आपका खाना फंस सकता है. जिसकी वजह से बहुत खतरा बढ़ जाता है. आपको सांस लेने में भी परेशानी हो सकती है. इसलिए सर्जरी से पहले इन बातों का मुख्य रूप से ध्यान रखे.

Tags: Bhopal news, Health, Local18, Madhya pradesh news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स