हाइलाइट्स
आयुर्वेद में सदियों से अमरबेल का इस्तेमाल दवा बनाने में किया जा रहा है.
इसके यूज से मोटापा, मधुमेह, संक्रमण, एसिडिटी, कब्ज से राहत मिलती है.
Cuscuta Benefits for health: आयुर्वेद में कई ऐसे पेड़-पौधों का जिक्र है, जो सेहत के लिए औषधि के रूप में काम करते हैं. इनमें अमरबेल का नाम भी टॉप पर आता है. इसको ‘अमृत फल’ भी कहा जाता है. सदियों से आयुर्वेद इसका इस्तेमाल दवा बनाने में करता आ रहा है. चमत्कारी गुणों से भरपूर अमरबेल का नाम लेते ही मन में इसके औषधीय गुणों का विचार आने लगता है. अमर बेल के पत्ते, फल, बीज, छाल आदि सभी के औषधीय गुण हैं. इसके इस्तेमाल से मोटापा, मधुमेह, संक्रमण, एसिडिटी, कब्ज आदि में राहत मिलती है. दरअसल, इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन C और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद गुणकारी होते हैं. यह शरीर की इम्युनिटी बूस्ट करने में अधिक कारगर है. यह पुरुषों की कई गंभीर समस्याओं को चुटकियों में दूर करने की क्षमता रखता है. आइए बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के आयुर्वेदाचार्य डॉ. जितेंद्र शर्मा से जानते हैं इसके चमत्कारी लाभ…
अमरबेल के 4 चमत्कारी स्वास्थ्य लाभ
पुरुषों के लिए कैसे फायदेमंद: तमाम पोषक तत्वों से भरपूर अमरबेल पुरुषों की सेहत के लिए खजाना मानी जाती है. यह पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में मदद करती है, जो प्रजनन क्षमता और मांसपेशियों के विकास में सहायक होता है. यह यौन शक्ति बढ़ाने में मदद करता है और नपुंसकता से बचाव में भी प्रभावी होता है. इसके अलावा, यह पुरुषों को तनाव और थकान से राहत दिलाने में भी मददगार है.
मुंह के छालों को ठीक करे: अमरबेल का इस्तेमाल आप मुंह के छालों को ठीक करने में भी कर सकते हैं. दरअसल, अमरबेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो मुंह के छालों को ठीक करने की क्षमता रखते हैं. इसके पत्तों का रस और अमरबेल की गांठ के पाउडर का प्रयोग मुखपाक के रूप में किया जाता है. अमरबेल के पत्तों को इस्तेमाल आप पीसकर उसका लेप छालों पर लगा सकते हैं.
बैड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करे: शरीर में बढ़ते बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी अमरबेल अहम भूमिका निभाती है. इस बेल में मौजूद औषधीय गुण बेड कोलेस्ट्रॉल कम करके गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ावा देते हैं. इसके अलावा यह रक्तचाप को स्थिर रखकर हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करती है. इसका नियमित इस्तेमाल करने से दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम हो सकता है.
ये भी पढ़ें: सेहत के लिए अमृत है यह छोटा लाल फल, कीमत में बेहद कम, खाने से बढ़ जाती है इम्युनिटी, कैंसर से भी होता है बचाव
एनीमिया करे बचाव: औषधीय गुणों से युक्त अमर बेल एनीमिया जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने में बेहद सक्षम मानी जाती है. बता दें कि, अमरबेल में आयरन, कैल्शियम, विटामिन C जैसे तत्वों की मौजूदगी होती है, जो हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करके रक्त को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं. ऐसे में एनीमिया से बचने के लिए आप इस बेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सेहत के लिए चमत्कार है यह ऑयल, पोषक तत्वों का है भंडार, इस्तेमाल से परफेक्ट होगी बॉडी शेप, त्वचा भी रहेगी जवां
.
Tags: Health, Health benefit, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 13:30 IST