– Delhi aiims created mental health portal people can check everything online know details in hindi – News18 हिंदी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

दिल्ली एम्स का यह पोर्टल लोगों को फ्री परामर्श दिलाने में भी मदद करेगा.
इस पोर्टल के जरिए लोग ऑनलाइन कई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

Delhi AIIMS News: राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने मेंटल हेल्थ को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. मेंटल हेल्थ फाउंडेशन और दिल्ली एम्स के डाक्टर्स ने मिलकर एक खास पोर्टल शुरू किया है, जिसके जरिए लोग घर बैठे अपनी मेंटल हेल्थ की जांच कर सकते हैं. इस अनोखे पोर्टल पर सवालों का जवाब देकर मानसिक स्वास्थ्य की जांच ऑनलाइन की जा सकती है. आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. अगर किसी के मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हों, तो सही समय पर हस्तक्षेप करके 40 सेकेंड में उसके मूड का बदला जा सकता है. इसके लिए पोर्टल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जाएगा. यह पोर्टल लोगों के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है.

जानकारी के मुताबिक मानसिक बीमारियों से बचाने में यह पोर्टल काफी मददगार साबित हो सकता है. इस पोर्टल के जरिए लोग घर बैठकर महज 3 मिनट में अपने मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर सकते हैं. एम्स आत्महत्या की घटनाओं को कम करने के लिए इस वर्ष के आखिर तक एक कार्यक्रम ‘कभी अकेला नहीं’ शुरू करेगा. इसके जरिए लोगों को आत्महत्या के विचारों से दूर रखने की कोशिश की जाएगी. भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों का मानसिक स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ रहा है और उनकी जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. ऐसे में एम्स की यह पहल लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती है.

एम्स ने मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस पोर्टल की शुरुआत की. जानकारी के अनुसार इस पोर्टल पर मानसिक स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुरूप कुछ सवाल दिए गए हैं. लोग अपने मोबाइल नंबर से इस पोर्टल पर लॉग इन करके इन सवालों के जवाब दे सकते हैं. लोगों के जवाब के आधार पर पोर्टल नंबर देगा. इससे आप अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पता लगा सकते हैं. अगर जांच में आपके नंबर बेहद कम आएं, तो आपका मानसिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है. इसके लिए पोर्टल पर ही ऑनलाइन निशुल्क परामर्श भी मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें- सिर्फ 10 रुपये में मिल जाएगा हाई कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा ! दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत, यह स्वादिष्ट फल करेगा कमाल

Tags: AIIMS, Delhi AIIMS, Health, Lifestyle, Trending news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स