अगर आपके बच्चे को है बुखार.. तो न करें लापरवाही, यह वायरल हो सकता है घातक, एक्सपर्ट से जानें

Picture of Gypsy News

Gypsy News

विशाल भटनागर/मेरठ.मौसम में बदलाव होने के बाद बीमारियों का भी असर भी देखने को मिल रहा है. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस बुखार की चपेट में आ रहे हैं. प्रतिदिन सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज अपना उपचार करने के लिए ओपीडी पहुंच रहे हैं. सरकारी अस्पतालों की बात की जाए तो जहां पहले 100 से 200 मरीज ही बुखार के आ रहे थे. अब यह संख्या 300 पार कर गई है.

मेरठ मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक विभागाध्यक्ष डॉ. नवरत्न गुप्ता ने बताया कि मौसम में बदलाव होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे भी बीमारी का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि दो से तीन प्रकार के ऐसे वायरल चल रहे हैं. जिसकी चपेट में छोटे बच्चे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मौसम में माता-पिता बच्चों की अधिक देखभाल करनी चाहिए क्योंकि यह ऐसा मौसम होता है जब गर्मी सर्दी दोनों लगती है. उन्होंने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों में वायरल एवं डेंगू के मरीज अधिक पाए जा रहे हैं.

बुखार होने पर तुरंत ले डॉक्टर से सलाह

डा नवरत्न गुप्ता ने कहा कि जिस तरीके से बच्चों को घर में बुखार आ जाता है. कई बार घर पर सावधानी के तौर पर रखी क्रोसिन एवं पेरासिटामोल का माता-पिता उपयोग करते है. लेकिन आप जो बुखार चल रहे हैं. उसमें अगर आप पहले इन दवाइयां को दे भी दे तो उसके पश्चात डॉक्टर को अवश्य दिखाएं. क्योंकि बच्चे को जुकाम, सिर दर्द, चिड़चिड़ापन, सूजन सहित अन्य प्रकार की कोई भी समस्या होती है तो यह वायरल फीवर भी हो सकता है. लापरवाही बरतने पर वायरल विकराल रूप ले लेता है. कई बार प्लेटलेट कम होने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

खान पान साफ सफाई कर रखे ध्यान

मौसम के अनुसार बच्चों को ज्यादा जंक फूड ना दें.खानपान का विशेष ध्यान रखें. इसी के साथ-साथ जिस प्रकार डेंगू का कहर बढ़ रहा है. उसको देखते हुए आसपास पानी भी जमा होने ना दें. जो कूलर अगर आपके घर में चल रहा है. तो समय समय पर उसके पानी की निकासी करते रहें. जिससे कि उसमें डेंगू का वायरल पैदा ना हो.

Tags: Health News, Hindi news, Local18, UP news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स