ये सब्‍जी नहीं, कई बीमारियों का भी है रामबाण इलाज, कब्‍ज-अपच से दिलाती है छुटकारा!

Picture of Gypsy News

Gypsy News

पेहटा के चिप्स काफी स्वादिष्ट
आपको बता दें कि, पेहटा बहुत ही स्वादिष्ट होती है, जिसकी सब्जी भी काफी टेस्टी बनती है. लेकिन इसके चिप्स भी बाकी चिप्स के मुकाबले बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं. यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है, इसलिए इसका सेवन करना काफी फायदेमंद होता है. बाजार में इसके चिप्स काफी महंगे मिलते हैं. लेकिन पेहटा को खरीदकर घर पर भी चिप्स बड़ी आसानी से बनाए जा सकते हैं. पेहटा को गोल आकार में चिप्स की तरह कटिंग कर धूप में सुखाने के बाद इसकी चिप्स तैयार हो जाती है .ऐसे में आप घर में कम पैसे में चिप्स तैयार कर सकते हैं.

कब्ज, अपच के लिए रामबाण
पेहटा की सब्जी या पाउडर का इस्तेमाल करने से आप कब्ज, अपच, और अन्य पेट संबंधित समस्याओं से बच सकते हैं, और इसके चिप्स भी एक स्वादिष्ट और पोषणकारी विकल्प हैं जिनका आनंद लिया जा सकता है, और यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है.

.

FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 11:59 IST

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स