Air Purifier Plants for Prevent from Toxins: आमतौर पर हमलोग बाहरी प्रदूषण पर ध्यान देते हैं लेकिन घरों के अंदर भी कम प्रदूषण नहीं होता. इंडोर एयर पॉल्यूशन या हाउसहोल्ड पॉल्यूश में कोयला, कुकिंग, हीटिंग, बेडरूम पर धूलकण, घर के अंदर केमिकल, एस्बेस्टस, बाथरूम में बैक्टीरिया, किचेन के अंदर केमिकल, तंबाकू, कार्बन डायऑक्साइड, पैंट से निकली गैसें आदि के कारण कई तरह की जहरीली गैसें बनती हैं. सिर्फ स्मोकिंग के कारण घर के अंदर 7 हजार जहरीली गैंसे बन सकती है. इन सबसे मीथेन, बैंजीन, लेड, कार्बन मोनोऑक्साइड, पोलीसाइक्लिक हाइड्रोकार्बन, फॉर्मलडिहाइड जैसी जहरीली गैसें निकलती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक इंडोर एयर पॉल्यूशन के कारण हर साल करीब 32 लाख लोगों की मौत हो जाती है. इंडोर एयर पॉल्यूशन के कारण स्ट्रोक, इश्चेमिक हार्ट डिजीज, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज और लंग कैंसर जैसी बीमारियां होती हैं. इस इंडोर एयर पॉल्यूशन से बचने के लिए घर के अंदर सही तरीके से वेंटिलेशन और घरों के अंदर सफाई जरूरी है. इन सबके साथ यदि आप घर के अंदर कुछ इंडोर प्लांट लगाते हैं तो इन हानिकारक रसायनों या टॉक्सिन को चूस लेंगे जिससे आप कई बीमारियों के जोखिम से बचे रहेंगे.
जहरीली हवा को चूसने वाले प्लांट्स

spider plants air purifier
1. स्पाइड प्लांट-स्पाइडर प्लांट को आसानी से घरों के अंदर लगाया जा सकता है. इसके पत्ते स्नेक प्लांट की तरह होते हैं लेकिन घना होते हैं. घरों के अंदर जहरीली रसायन को चूसने के लिए यह प्लांट बेस्ट ऑप्शन है. स्पाइडर प्लांट घरों के अंदर से टॉलीन, कार्बन मोनोऑक्साइड, जाइलिन, बेंजीन, फॉर्मलडिहाइड जैसे हानिकारक केमिकल को सोख लेता है. Image: Canva

Air Purifier Indoor Plants peace lilly
2. पीस लिली-अपने नाम के अनुरूप ही पीस लील प्लांट बेहद शांति का आभास कराता है. यह देखने में बहुत सुंदर होता है. जितना सुंदर होता है उतना ही इसका बड़ा काम है. यह घरों के अंदर से बेंजीन, जाइलिन, अमोनिया, फॉर्मलडिहाइड, ट्राईक्लोरोथाइलिन जैसे जहरीली रसायन का अवशोषण कर लेता है. इसके साथ ही यह एसीटोन वेपर को भी एब्जोर्ब कर लेता है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्लांट को घर में रखने से यह सुकून की नींद दिलाने में मददगार है. Image: Canva

Best Air Purifier Plants Bamboo palm
3. बैंबू पाम-बैंबू पाम पाम ट्री की तरह ही होता है. एयर प्यूरिफायर के लिए यह कमाल का प्लांट है. यह देखने में बहुत सुंदर होता है. यह घरों को अंदर बने फॉर्मलडिहाइड को सोख लेता है. ध्यान रहे कि हमारे घरों में खाना पकाने के दौरान काभी मात्रा में हानिकारक फॉर्मलडिहाइड निकलता है. इसके साथ ही यह बेंजिन, जाइलिन, टॉलीन गैस को भी एब्जॉर्ब कर लेता है. Image: Canva

Air Purifier Indoor Plants ereca palm plants
4. एरेका पाम प्लांट-यह भी पाम ट्री की एक वैरायटी है. एरेका पाम प्लांट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा एयर प्यूरीफायर के रूप में होता है. एरेका किसी भी इंडोर प्लांट की तुलना में ज्यादा ऑक्सीजन प्रोड्यूज करता है. इसके साथ ही यह ह्यूमीडिटी लेवल को भी कम करता है. वहीं यह बेंजिन, टॉलिन, फॉर्मलडिहाइड, ट्राइक्लोरोइथीलिन आदि गैसों को एब्जॉर्ब कर लेती है. Image: Canva

Best Air Purifier Plants weeping fig plant
5. वीपिंग फिग-वीपिंग फिग एयर प्यूरिफायर के साथ-साथ हर्बल प्लांट भी है. इस प्लांट की जड़, तना सभी में मेडिसीन गुण मौजूद है. वीपिंग प्लांट देखने में बहुत खुबसूरत होता है. यह एक तरह से इंडोर बोनसाइ है. यह 3 फीट तक लंबा हो सकता है. वीपिंग फिग बेंजिन, फॉर्मलडिहाइड और ट्राइक्लोरोइथीलिन को सोख लेता है. Image: Canva
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 21:26 IST