कमर दर्द के साथ अगर दिखें ये 7 संकेत तो भूलकर भी न करें नजरअंदाज, वरना भारी कीमत चुकानी होगी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

पैरों में सूनपन्न यदि कमर दर्द के साथ-साथ है तो इसका मतलब है कि नसों में भारी परेशानी हो गई है.
कमर दर्द के साथ यदि यौन कमजोरी का अहसास हो तो यह और गंभीर संकेत हैं.

7 Serious Symptoms with Back Pain: रफ्तार के साथ बदलती दुनिया में लोगों का लाइफस्टाइल भी तेजी से बदलने लगा है. अब पहले की तरह लोगों के पास खाली समय नहीं मिलता. इस वजह से अधिकांश लोग नियमित फिजिकल एक्टिविटी को भूलते जा रहे हैं. दूसरी ओर अनहेल्दी फूड इस स्थिति को और भी बदतर बनाने लगा है. इन सारी परिस्थितियों के बीच अधिकांश लोग आज बैक पेन के शिकार होने लगे हैं. शहरी जीवन में रहने वाले और कामकाजी लोगों के साथ यह बहुत बड़ी समस्या हैं. पर हैरानी की बात यह है कि ज्यादातर लोग बैक पेन या कमर में दर्द को गंभीरता के साथ नहीं लेते. इसका खामियाजा उन्हें भारी कीमत देकर चुकाना पड़ता है. सोशल मीडिया पर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विकास कुमार बताते हैं कि अगर कमर में दर्द के साथ कुछ खतरनाक लक्षण दिखें तो इसे कमतर नहीं आंकना चाहिए बल्कि यह रीढ़ की हड्डियों के लिए रेड फ्लैग साइन है. अगर इसे यूं ही छोड़ दिया तो इसके गंभीर नुकसान भुगतने पड़ सकते हैं.

इन संकेतों को नजरअंदाज करना पड़ेगा महंगा

1. लगातार बुखार-अगर कमर दर्द के साथ लगातार बुखार रहे तो यह रीढ़ की हड्डी के लिए खतरे की घंटी है. इसे कभी नजरअंदाज न करें. तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

2. लगातार वजन घटना-हालांकि वजन घटने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन कमर दर्द के साथ वजन घट रहा है तो यह गंभीर स्थिति हो सकती है. भलाई इसी में है कि डॉक्टर से संपर्क करें.

3. पेशाब से खून आना-पेशाब से खून आने के भी कई कारण हैं. किडनी में स्टोन या अन्य परेशानियों की वजह से भी पेशाब से खून आ सकता है लेकिन कमर दर्द के साथ यदि पेशाब में खून आने के भी लक्षण है तो आपको सावधान होने की जरूरत है.

4. पैरों में सूनपन्न-पैरों में सूनपन्न यदि कमर दर्द के साथ-साथ है तो इसका मतलब है कि नसों में भारी परेशानी हो गई है. इसके साथ ही यदि पैरों में ताकत की कमी है तो भी यह चिंता की बात है.

5. चलने में लड़खड़ाहट-यदि कमर दर्द के साथ चलने में लड़खड़ाहट है तो इसका मतलब है कि कुछ और बीमारियों के भी संकेत हैं. इसलिए इसे नजरअंदाज न करें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

6. यौन अक्षमता-कमर दर्द के साथ यदि यौन कमजोरी का अहसास हो तो यह और गंभीर संकेत हैं. इसमें लोओर बैक में जो नसें रहती है वह बहुत कमजोर हो जाती है. इसका असर प्रजनन क्षमता पर भी पड़ता है.

7. पेट संबंधी समस्याएं-अगर कमर में दर्द के साथ पेट संबंधी समस्याएं जैसे कि ब्लैडर एंड बोवेल डिसफंक्शन हो जाए तो इसका मतलब है बीमारी बहुत गंभीर स्थिति में पहुंच गई है. डॉ. विकास कुमार बताते हैं कि अगर कमर में दर्द के साथ ये उपरोक्त लक्षण दिखें तो यह लिवर की बीमारी या कैंसर के खतरनाक संकेत भी हो सकते हैं. इसलिए इन लक्षणों को कभी भी नजरअंदाज करने की गलती न करें.

इसे भी पढ़ें-युवाओं पर भी मंडराने लगा है स्ट्रोक का जोखिम, पर ये 6 कदम इन खतरों से रखेंगे महफूज, अभी से हो जाएं सचेत

इसे भी पढ़ें-घरों के अंदर भी घुटता है दम? जहर को चूसने वाले इन 5 इंडोर प्लांट को लगा लें, हवा होगा शुद्ध, बीमारियों से मिलेगी निजात

Tags: Health, Health tips, Lifestyle

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स