विटामिन-ए का पहला चरण 30 अक्टूबर से शुरू, इन बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. राज्य के साथ-साथ जिले में विटामिन-ए का चरण 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2023 तक चलाया जाएगा. इसके अन्तर्गत 9 महीने से 5 साल तक के बच्चों को आंगनबाडी केन्द्रों पर विटामीन ए की खुराक पिलाई जाएगी. यह खुराक 6 माह के अन्तराल पर शिशु को पिलाई जाती है.

सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डाँगी ने बताया कि विटामिन-ए का अधिभार रतौधीं और अंधता जैसी ऑखों की बीमारियों से बचाव करने के साथ-साथ बच्चों की शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण होता है. विटामिन-ए 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्युदर में भी कमी लाता है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत, 1 से 5 साल तक के बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विटामिन-ए की 2 एम.एल. खुराक दी जाती है, और 9 महीने के बच्चों को जिन्हें मीजल्स के साथ विटामिन-ए नहीं दी गई है, उन्हें 1 एम.एल. की खुराक दी जाती है. जिन जगहों पर आंगनवाड़ी केंद्र नहीं होता है, वहां आएएनएम 1 से 5 साल के बच्चों को इस खुराक का फायदा दिलाते हैं.

डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले के 1 लाख 73 हजार 406 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी. इस विटामिन-ए के चरण के दौरान, राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ प्राइवेट विद्यालयों और प्राइवेट अस्पतालों के माध्यम से भी बच्चों को यह विटामिन पिलाया जाएगा. इस कार्यक्रम के संचालन के लिए जिले के समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीको आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

Tags: Health, Jhunjhunu news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स