ENT जैसी बीमारी से हैं परेशान, तो अस्पताल नहीं पहुंच जाए इस मंदिर, मात्र 30 रुपये में होगा इलाज, गरीबों के लिए बिल्कुल फ्री

Picture of Gypsy News

Gypsy News

विशाल कुमार/छपरा. यदि आप आंख, कान और नाक की बीमारी से ग्रसित हैं और इलाज कराने में खुद को सक्षम नहीं कर पा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. बिना किसी परेशानी और अतिरिक्त पैसे खर्च किए आप अपना इलाज करवा सकते हैं. इसके लिए आपको छपरा के मारुती मानस मंदिर आना होगा. यहां आप मात्र 30 रुपए में आंख, कान और नाक की परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं. दरअसल, मारुती मानस मंदिर पिछले 7 साल से लगातार लोगों की सेवा के लिए हेल्थ कैंप लगाते आ रहा है. जहां लोग आकर अपना इलाज करवाते हैं. यहां छपरा जिला के कोने-कोने से लोग इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. यही नहीं जो व्यक्ति असमर्थ है, उनका मुफ्त इलाज के साथ दवा और चश्मा दिया जाता है.

मारुती मानस मंदिर कमिटी के सदस्य लोगों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को देखते हुए यह सुविधा की है. खासकर गरीब तबके के लोगों के लिए यह वरदान साबित हो रहा है. यहां छपरा के अनुभवी डॉक्टर सेवा देते हैं. इसके अलावा पटना से अभी डॉक्टर सेवा देने के लिए यहां आते हैं. यहां रोजाना सैकड़ों लोगों का इलाज होता है. यहां मरीजों को मार्केट से काफी कम रेट में दवा उपलब्ध कराई जाती है. यदि कोई मरीज बाहर से भी दवा लेना चाहता है तो कोई पाबंदी नहीं है. मारुति मानस मंदिर में रोजाना सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक डॉक्टर लोगों का इलाज करते हैं. यहां इलाज करने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगती है.

महज 30 रुपए देना पड़ता है शुल्क
चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि आंख, कान, नाक, गला का इलाज यहां होता है. उन्होंने बताया कि जो लोग अत्यंत गरीब हैं. उन्हें मुफ्त इलाज के साथ दवा सहित जांच संबंधी सेवा दी जाती है. वहीं, जो लोग समर्थवान है उन्हें मात्र 30 रुपए देना पड़ते है. अस्पताल के मैनेजर हेमंत राज वर्मा ने बताया कि यह अस्पताल पिछले 7 साल से लोगों की सेवा करते आ रहा है. यही वजह है कि लोग यहां दूर-दूर से इलाज करवाने के लिए आते हैं.

Tags: Bihar News, Chapra news, Health, Local18

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स