हाइलाइट्स
WhatsApp पर जल्द ही एक नई अपडेट जारी होने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीटा यूजर्स को अपडेट मिल गई है.
यूजर्स को मोबाइल SMS के अलावा भी वेरिफिकेशन का विकल्प मिलेगा.
नई दिल्ली. अभी तक वॉट्सऐप पर लॉग-इन करने के लिए आप अपना फोन नंबर इस्तेमाल करते हैं. परंतु जल्दी ही एक नया विकल्प भी मिलने वाला है. नया विकल्प यूजर्स को ई-मेल के जरिये लॉग-इन करने का ऑप्शन देगा. कहा जा रहा है कि फिलहाल यह बीटा टेस्टिंग में है और कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. एक बार टेस्टिंग होने के बाद सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा.
साफ तौर पर कहा गया है कि इस नए ऑप्शन को को लॉग-इन करने का एक अन्य तरीका ही माना जाए. सैममोबाइल (SamMobile) ने कहा है कि वॉट्सऐप के कुछ बीटा यूजर्स को अपने अकाउंट के साथ ईमेल लिंक करने का ऑप्शन मिल गया है. यह ऐप के सेटिंग्स में दिया गया है. यह भी बताया गया है कि दूसरे आपकी ईमेल को देख नहीं पाएंगे.
वेरिफाई करना होगा ईमेल एड्रेस
रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को अपना अकाउंट सेट करने के लिए अपने ईमेल एड्रेस को वेरिफाई करना होगा. अपने खाते को सत्यापित करने में विफल रहने पर एक चेतावनी संकेत (Warning Prompt) दिखाई देता है. जोड़े गए एड्रेस पर सत्यापन ईमेल दोबारा भेजने के लिए एक अतिरिक्त ‘वेरिफाई ईमेल’ बटन भी है.
ये भी पढ़ें – ये 7 सीक्रेट कोड डालते ही सबकुछ ‘उगल’ देगा आपका फोन, पहला और तीसरा कोड बेहद काम का
ईमेल एड्रेस सुविधा संभवतः उन स्थितियों के लिए एक बैकअप का काम करेगी, जहां उपयोगकर्ताओं को SMS पर वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, या जब उनके पास अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर मौजूद नहीं है.
वॉट्सऐप ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं को पासकीज़ (Passkeys) का उपयोग करके अपने अकाउंट्स को एक्सेस करने की अनुमति देगा.
ये भी पढ़ें – ले डूबेगी फोन यूज करने की लत, ज्यादा चलाया तो खराब हो सकती है स्पर्म क्वालिटी
कुछ और कहा था इससे पहले
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में, मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने घोषणा की थी कि नया सुरक्षा विकल्प एंड्रॉयड डिवाइस पर यूजर्स को फिंगरप्रिंट और चेहरे के स्कैन या सेफ्टी पिन जैसे बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके लॉगिन करने की अनुमति देगा.
पासकी प्रमाणीकरण एक ऑप्ट-इन सुविधा है और उपयोगकर्ता की अनुमति से एसएमएस-आधारित वन-टाइम-पासवर्ड लॉगिन विधि को प्रतिस्थापित कर सकता है. प्रमाणीकरण विधि एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है, हालांकि, मेटा ने iOS अथवा ऐपल डिवाइस के लिए पासकी पर कुछ साफ नहीं किया है.
.
Tags: Whatsapp, WhatsApp Account, Whatsapp update
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 16:51 IST