नई दिल्ली. जब हम सोशल मीडिया या वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं तब हम एक तरह से अपनी प्राइवेसी का सौदा करते हैं. क्योंकि ये प्लेटफॉर्म्स थर्ड पार्टी कंपनियों के साथ हमारा डेटा शेयर करती हैं. मेटा के स्वामित्व वाला ऐप इंस्टाग्राम भी यही पैटर्न फॉलो करता है. हालांकि, हाल ही में मेटा ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर के अकाउंट्स सेंटर सेक्शन में नए प्राइवेसी कंट्रोल्स को पेश किया है. इससे यूजर्स को डेटा के ऊपर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा.
हालांकि इनमें से कुछ अपडेट प्राइवेसी रिलेटेड नहीं हैं. जैसे- फ़ोटो डाउनलोड करना और कंटेंट ट्रांसफर करना. एक महत्वपूर्ण सुविधा है जो आपको यह मैनेज करने देती है कि आपकी जानकारी आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से कैसे जुड़ी है. इसके साथ, आप देख सकते हैं कि कौन से बिजनेस मेटा के साथ डेटा साझा कर रहे हैं. साथ ही आप पिछला डेटा क्लियर कर सकते हैं और फ्यूचर वेब एक्टिविटी ट्रैकिंग को बंद भी कर सकते हैं.
आपकी वेब एक्टिविटी को ट्रैक करने से इंस्टाग्राम को ऐसे करें ब्लॉक:
कई बार आपने ये महसूस किया होगा कि आपको इंस्टाग्राम पर वही ads नजर आते हैं, जिनके बारे में आप ऑनलाइन रहते हुए सर्च करते हैं. अब तक इन ads को लेकर आपके पास ज्यादा कंट्रोल नहीं था. लेकिन, अब मेटा के नए फीचर के जरिए आपको आपके वेब डेटा पर कुछ कंट्रोल ऑफर किया जा रहा है. हो सकता है आपको ये फीचर दिखाई न दे. इसलिए पहले आपको ऐप को अपडेट करना होगा. आइए जानते हैं वेब एक्टिविटी ट्रैकिंग को रोकने का स्टेप बाय स्टेप तरीका.
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें.
इसके बाद बॉटम राइट से प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कर प्रोफाइल पर जाएं.
इसके बाद अपनी प्रोफाइल से टॉप राइट से तीन होरिजोंटल लाइन्स पर टैप करें और फिर मेन्यू से Settings and Privacy को सेलेक्ट करें.
इसके बाद आपको फर्स्ट स्क्रीन से Accounts Center को सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद आपको Your Information and Permissions को सेलेक्ट करना होगा और फिर Your Activity off Meta Technologies ऑप्शन पर टैप करना होगा.
यहां आपको recent activity, disconnect specific app activity, clear previous data और manage future activity के ऑप्शन दिखाई देंगे.
इनमें से अगर Manage Future Activity के अंदर जाकर Disconnect Future Activity सेलेक्ट करेंगे. तब इससे पिछली एक्टिविटी डिलीट हो जाएगी. साथ ही इंस्टाग्राम को बिजनेस और ऑर्गेनाइजेशन के साथ इंटरैक्शन के इंफॉर्मेशन भी नहीं मिलेंगे.
इससे दरअसल होगा ये कि जब आप दूसरे ऐप या फोन के ब्राउजर को इस्तेमाल करते हैं, तब ये आपके बारे में डेटा कलेक्ट करते हैं. ये डेटा आमतौर पर मेटा को सेल किया जाता है और आपके इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल से जुड़ा होता है. ऐसे में आपको पर्सनैलाइज्ड ads दिखते हैं. कुछ इसे पसंद करते हैं. लेकिन, कुछ अपनी प्राइवेसी की चिंता भी करते हैं. तो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
.
Tags: Instagram, Tech news, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 08:06 IST