WhatsApp के जरिए ऐसे बुक करें दिल्ली मेट्रो टिकट, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. अगर आप मेट्रो से यात्रा करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर ये है कि अब WhatsApp के जरिए भी टिकट खरीद सकते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की वॉट्सऐप बेस्ड टिकटिंग सिस्टम का फायदा दिल्ली-एनसीआर के सभी लाइनों में दी जाती है. इसमें गुरुग्राम का रैपिड मेट्रो भी शामिल है. वॉट्सऐप बेस्ड-मेट्रो टिकटिंग सिस्टम के जरिए पैसेंजर्स घर बैठे आराम से और तेजी से मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं.

ये चैटबॉट इंग्लिश और हिंदी दोनों में ही उपलब्ध है और ये गुरुग्राम के रैपिड मेट्रो सहित दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के सभी 12 मेट्रो लाइन्स और 288 मेट्रो स्टेशन्स को कवर करता है. आइए जानते हैं WhatsApp के जरिए मेट्रो टिकट बुक करने का तरीका.

  • ऐसे करें बुक करें टिकट:
    सबसे पहले +91 9650855800 पर Hi लिखकर मैसेज टेक्स्ट करें. आप किसी भी स्टेशन पर उपलब्ध कराए गए QR कोड को भी स्कैन कर सकते हैं.
    इसके बाद आप अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट करें.
    इसके बाद Buy Ticket बटन पर क्लिक करें.
    इसके बाद अपना सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन डालें.
    अपनी जरूरत के हिसाब से टिकट की संख्या सेलेक्ट करें.
    अपनी जर्नी डिटेल को रिव्यू करें और पेमेंट के लिए आगे बढ़ें.
    आपको पेमेंट के लिए लिंक मिलेगा.
    फिर जैसे ही आप टिकट के लिए पेमेंट करेंगे आपको WhatsApp पर QR बेस्ड टिकट मिल जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंगल ट्रांजैक्शन में मैक्जिमम 6 QR टिकट जनरेट किए जा सकते हैं. साथ ही टिकट बुकिंग केवल सुबह 6 बजे से 9 रात बजे तक ही सभी मेट्रो लाइन के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि, एयरपोर्ट लाइन (ऑरेंज लाइन) के लिए सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक बुकिंग की जा सकती है. वॉट्सऐप टिकटिंग के जरिए टिकट कैंसिल नहीं की जा सकती. QR बेस्ड मेट्रो टिक पूरे एक दिन के लिए वैलिड रहेगा.

Tags: DMRC, Indian railway, Tech Tricks, Whatsapp

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स