सिर्फ 15,999 रुपये में मिल रहा है 24 हज़ार रुपये वाला फोन, फ्लिपकार्ट की तगड़ी सेल में लगी भीड़

Picture of Gypsy News

Gypsy News

फ्लिपकार्ट पर एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. कोई भी डिवाइस खरीदना हो तो ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से सस्ते दाम पर घर लाया जा सकता है.  यहां से पोको, रियलमी सैमसंग के तगड़े फोन को काफी बड़े डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. बेस्ट ऑफर की बात करें तो वीवो T2 5G पर बड़े डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है.

फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक Vivo T2 5G को 23,999 रुपये के बजाए 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि इस फोन को 5,333 रुपये प्रति महीने की EMI पर घर लाया जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 64 मेगापिक्सल का एंटी-शेक कैमरा और AMOLED डिस्प्ले है.

ये भी पढ़ें- ₹500 से भी कम दाम की इस मशीन से मिनटों में खौल जाएगा पानी, गीज़र छोड़ इसे खरीद रही जनता!

वीवो T2 5G में 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.38 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है. डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. सेफ्टी के लिए इसपर Schott Xensation ग्लास की एक लेयर दी गई है.

vivo t2 5G offer, vivo t2 price cut, vivo t2 price slash, vivo smartphone offers, vivo t2 on flipkart, vivo t2  specification, vivo t2  price, vivo smartphone, vivo mobile, tech news in hindi, vivo tech news, tech news hindi, vivo phone, vivo ka sasta phone, Is vivo T2x 5G good or bad, What is the price of vivo T2x 2023, What is the benefit of vivo T2x 5G, Is vivo T2x available offline

फोटो: Flipkart.

स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस है जो 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. ज़्यादा स्पेस चाहने वाले यूज़र्स फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ₹15,000 से भी कम दाम पर मिल रही हैं ये फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, गंदे से गंदे कपड़े होंगे चकाचक!

तगड़ा है 64 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर फोन में Vivo T2 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो T2 5G में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए Vivo T2 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है. फोन 5G-कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट है. वीवो T2 5G एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड फनटच OS 13 पर काम करता है.

Tags: Flipkart, Mobile Phone, Save Money, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स