itel S23+ को हाल ही में लॉन्च किया गया था, और अब कंपनी ने इस फोन के लिए OTA अपडेट को पेश कर दिया है. खास बात ये है कि इस अपडेट के साथ ग्राहकों को इसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे. इसमें डाइनेमिक बार फीचर, कैमरा ऑप्टिमाइजेशन, AR जैसे फीचर्स ऐड होंगे. इसके अलावा अपडेट में फेस अनलॉक, बैकग्राउंड कॉल, चार्जिंग एनीमेशन, चार्ज पूरा होने का रिमाइंडर और लो बैटरी रिमाइंडर जैसी जरूरी सर्विसेज मिलेगी.
इसमें जो फीचर सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रहा है वह डाइनेमिक बार है. बता दें कि लाख रुपये वाले आईफोन में भी डाइनेमिर आइलैंड नाम का फीचर मिलता है. इसके तहत फोन के उपर की तरफ आपको बार में अलग-अलग नोटिफिकेशन मिलेंगे. इस फोन की कीमत अमेज़न पर 13,999 रुपये रखी गई है.
फीचर्स की बात करें तो आईटेल S23+ में 6.78-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, और इसकी स्क्रीन 60Hz AMOLED कर्व्ड है, जिसमें 500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है. ये फोन में 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ आता है. इसकी रैम को वर्चुअली और 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर आईटेल S23+ 10x ज़ूम और LED फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है. सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस फोन में इंटीग्रेटेड Aivana Chat GPT अस्सिटेंट भी दिया गया है.
दमदार बैटरी से है लैस
पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ये फोन 7.9mm स्लिम है, और यह फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. ग्राहक इस फोन को एलिमेंटल ब्लू और लेक सियान कलर में खरीदा जा सकता है.
.
Tags: Iphone, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 12:08 IST