नई दिल्ली. अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स, होम अप्लायंसेज और दूसरे गैजेट्स खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके ये लिए सही समय हो सकता है. क्योंकि, क्रोमा ने ब्लैक फ्राइडे सेल की घोषणा की है. इस सेल में ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स डील्स और डिस्काउंट का फायदा उठाने का मौका मिलेगा. Croma Darkest Black Friday सेल की शुरुआत 24 नवंबर से होगी और ये सेल 26 नवंबर तक जारी रहेगी.
सेल के दौरान रिटेलर चेन द्वारा मोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्सेसरीज, स्मार्टवॉच और बाकी कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. कंपनी ने ये भी घोषणा की है कि ग्राहक ब्लैक आउटफिट में अपनी सेल्फी शेयर कर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट कूपन्स को भी अनलॉक कर सकेंगे. इच्छुक ग्राहक +91 7036000162 पर मिस कॉल दे सकते हैं.
Croma Darkest Black Friday sale के कुछ डील्स:
Vivo V29 series
ग्राहक इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को 23,149 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
OnePlus स्मार्टफोन
सेल के दौरान OnePlus Nord CE3 Lite 20,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. वहीं, OnePlus 11R की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होगी.
साउंडबार
JBL, boAt, Sony और Samsung जैसी कंपनियों के साउंडबार को ग्राहक 1,599 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
इसी तरह HP, Lenovo और Acer जैसी कंपनियों के लैपटॉप को ग्राहक 25,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं, 4K Ultra HD Smart TVs की बिक्री 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर हो रही है.
किचन डील्स:
चारकोल टेक्नोलॉजी वाले LG 28 Litre Convection Microwave Oven को ग्राहक सेल के दौरान महज 6,290 रुपये में खरीद सकते हैं. LG refrigerators को भी ग्राहक बेहद कम कीमत में सेल के दौरान खरीद पाएंगे. ग्राहकों को यहां प्रोडक्ट्स पर बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
.
Tags: 5G Smartphone, Deals of the Day, Discount Sale, Tech news
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 06:31 IST