Jio ने निभाया ‘फर्ज’, सुरंग से 41 मजदूरों को निकालने में बड़ा योगदान, रिकॉर्ड समय में बिछा दी 100mbps की लाइन

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने का काम पिछले 13 दिनों से चल रहा है. देशभर में इन जिंदगियों के लिए दुआएं की जा रही हैं. सुरंग में तेज़ी से रेस्क्यू का काम चल रहा है. लेकिन, उत्तराखंड के जिस हिस्से में ऑपरेशन ज़िंदगी को चलाया जा रहा है. वहां मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी एक बड़ी चुनौती थी, जिसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया Jio नेटवर्क ने. Jio के मोबाइल नेटवर्क से न सिर्फ़ रेस्क्यू टीम को लगातार मदद मिल रही है, बल्कि यहां से देश और विदेश में आसानी से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है.

उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मज़दूरों तक पहुंचने और उन्हें सकुशल बाहर निकालने के लिए देशभर की कई एजेंसियां और संगठन काम पर लगे हैं. इस महत्वपूर्ण काम में अहम योगदान Jio नेटवर्क दे रहा है. जियो ने उत्तरकाशी में टनल के करीब मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया और रेस्क्यू के काम में अपनी जरूरी भूमिका अदा की.

क्‍या रहा बड़ा योगदान 

  • सुरंग धंसने के 18 घंटे के भीतर Jio ने कनेक्टिविटी नेटवर्क तैयार किया.
  • Jio कनेक्टिविटी से डेटा के साथ-साथ बातचीत करने में मदद मिली.
  • NHIDCL की रेस्क्यू कमांड साइट को 100mbps लीज़ लाइन कनेक्टिविटी दी.
  • दो दिनों तक पूरा का पूरा प्रशासन Jio की कनेक्टिविटी पर निर्भर रहा.
  • मौजूदा समय में हर दिन 1200 यूज़र Jio नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.
  • हर रोज़ Jio नेटवर्क पर 700gb डेटा का इस्तेमाल किया जा रहा है.

रेस्क्यू की इस मुश्किल घड़ी में कनेक्टिविटी एक बड़ी ज़रूरत थी. प्रशासन व शासन की ओर से जैसे ही Jio से मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की ज़रूरत को सामने रखा गया, जियो ने सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए पहली बार इतनी तेज़ी से मोबाइल कनेक्टिविटी और डेटा के लिए 100mbps की लीज़ लाइन उपलब्ध कराई.

उत्तराखंड का ये इलाक़ा राज्य के बिल्कुल उत्तर में है और यहां तक पहुंचने के लिए देहरादून से 8 घंटे का समय लगता है. फिर भी सुरंग धंसने के बाद सबसे पहले Jio नेटवर्क ने मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी को तैयार कर दिया और लगातार Jio नेटवर्क रेस्क्यू टीम की मदद कर करा है.

(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है)

Tags: Jio, JIO Service, Tech news, Uttrakhand

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स