बस कुछ दिन और रगड़ लें पुराना फोन, 8 दिसंबर को तहलका मचाने आ रहा है ये सस्ता हैंडसेट, किलर होंगे फीचर्स

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. Infinix Smart 8 HD को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग Infinix Smart 7 HD के अपग्रेड के तौर पर की जाएगी, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. पुराने मॉडल में Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई थी. अब कंपनी ने अपकमिंग Infinix Smart 8 HD के डिजाइन का शोकेस कर दिया है. साथ ही कंपनी ने हैंडसेट के कुछ मेजर फीचर्स की भी जानकारी दे दी है. कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट भी बता दी है.

एक प्रेस स्टेटमेंट के जरिए Infinix ने जानकारी दी है कि Infinix Smart 8 HD को भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने दावा किया है कि फोन को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा अपग्रेड्स के साथ उतारा जाएगा. बताया ये भी गया है कि ये एक बजट मॉडल होगा. हालांकि, इसकी कीमत नहीं बताई गई है.

ये भी पढ़ें: पहली बार Airtel के इस प्रीपेड प्लान में फ्री मिल रहा है Netflix, 84 दिन की वैलिडिटी और रोज 3GB डेटा भी

चार कलर ऑप्शन में आएगा फोन
ये कंफर्म कर दिया गया है कि Smart 8 HD को क्रिस्टल ग्रीन, गैलेक्सी वाइट, शाइनी गोल्ड और टिंबर ब्लैक वाले चार कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा. डिजाइन से पता चलता है कि Infinix Smart 8 HD के रियर में डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश होगा. यहां फोन के बैक पैनल में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में तीन सेपरेट सर्कुलर यूनिट्स दिए गए हैं. ये यूनिट्स रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में मौजूद हैं.

Infinix ने ये भी कंफर्म किया है कि Smart 8 HD में 90Hz रिफ्रेश रेट के साछ 6.6-इंच HD+ सनलाइट रीडेबल डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही 500 nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी. इस फोन में USB Type-C कनेक्टिविटी की सपोर्ट भी दिया गया है. खास बात ये है कि इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा.

आपको बता दें कि भारत में Infinix Smart 7 HD की कीमत 5,999 रुपये सिंगल 2GB + 64GB वेरिएंट के लिए रखी गई थी. इसे ब्लैक, जेड वाइट और सिल्क ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया था.

Tags: 5G Smartphone, Infinix, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स