WhatsApp में आ रहा है एक और अनोखा फीचर, अब चैट में ही दिखेगी यूज़र की नई जानकारी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

वॉट्सऐप का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं. जिस किसी के पास स्मार्टफोन है वह यकीनन वॉट्सऐप भी चलाता होगा. जब भी कोई नया फोन खरीदता है तो हो सकता है कि वह सबसे पहले वॉट्सऐप ही इंस्टॉल करता हो. तो इस हिसाब से ये कहना गलत नहीं होगा कि वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इसमें यूज़र्स को कई तरह के खास फीचर मिल जाते हैं. वॉट्सऐप के ज़रिए अब मीलों दूर बैठे लोगों के साथ भी कनेक्ट होने में समय नहीं लगता है. इसी बीच अब कंपनी एक और नया फीचर लाने के लिए तैयार है.

पता चला है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे चैट में डिस्प्ले प्रोफाइल के साथ इन्फो भी दिखाई देगी. बताया गया है कि प्रोफाइल की जानकारी तब भी दिखाई देगी जब यूज़र ऑफलाइन होगा.

ये भी पढ़ें- विदेश की इन 5 वेबसाइट से घर बैठे करें शॉपिंग, पूरे भारत में कहीं भी हो जाएगी डिलीवरी, अभी चल रही बड़ी सेल

WABetaInfo ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके बताया कि एंड्रॉयड के वॉट्सऐप बीटा 2.23.25.11 अपडेट में एक खास फीचर देखा है,जिसमें चैट खोलने पर प्रोफाइल फोटो के साथ यूज़र की जानकारी भी मिलेगी. ये बीटा अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

Photo Credit: WABetaInfo

WB ने इस फीचर को लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें ये देखा जा सकता है कि चैट खोलने पर जहां प्रोफाइल फोटो बनी हुई है, वहीं पर नाम के नीचे स्टेटस भी दिख रहा है.

रिपोर्ट से पता चला है कि ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि इसे कब तक रिलीज़ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ₹2000 सस्ता हुआ 12GB रैम वाला गजब फोन, रेडमी, रियलमी के लिए बन गया मुसीबत! खरीदने की लगी भीड़

इसके अलावा हाल ही में WABetaInfo ने ये भी जानकारी दी थी कि वॉट्सऐप अपने आईफोन यूज़र को अकाउंट लॉगइन करने का एक अडिशनल तरीका दे रहा है. इस नए तरीके में अब आईफोन यूज़र्स ईमेल के ज़रिए भी अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं.

अगर किसी आईफोन यूज़र को SMS के ज़रिए 6 डिजिट कोड मिलने में किसी तरह की कोई समस्या आती है तो वह ईमेल के ज़रिए कोड पा कर लॉगइन कर सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप ने अपने ऐप स्टोर में 23.24.70 रिलीज़ कर दिया है.

Tags: Whatsapp, WhatsApp Account, Whatsapp groups, Whatsapp update

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स