साइबर मंडे सेल कई प्लैटफॉर्म पर लाइव है. आज के दिन ग्राहक एक से बढ़ कर एक ब्रांड के कपड़े, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंटर, लैपटॉप को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. वैसे तो आज का दिन US में दूसरा बड़ा शॉपिंग का दिन और ऑनलाइन सेल्स के लिए सबसे बड़ा दिन रहता है. लेकिन भारत में भी कई कंपनियां है जो इस दिन सेल की भरमार दे रही हैं. आइए जानते हैं कहां से क्या सस्ते में खरीदा जा सकता है.
Vijay Sales: ब्लैक फ्राइडे सेल के मौके पर विजय सेल्स इलेक्ट्रॉनिक सामान पर बड़े डिस्काउंट का फायदा दे रही है. इसके अलावा यहां से ROG Phone 6 और दूसरे फोन पर भी बड़ा ऑफर उपलब्ध करा रही है. यहां से टीवी, वॉच जैसे सामान को भी कम में खरीदा जा सकता है.
Amazon India: साइबर मंडे सेल में अमेज़न से इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मेकअप के सामान, कपड़ो को भी काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है.
Marks & Spencers: मार्क्स एंड स्पेंसर्स ग्राहकों को इस साइबर मंडे सेल्स के दौरान 20% का डिस्काउंट दे रहा है.
Lenovo Online Store: लेनेवो अपने लैपटॉप पर बड़ी डील दे रहा है. साइबर मंडे सेल में लेनेवो के लैपटॉप, डेस्कटॉप और PC को काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है.
H&M: इसका ऑनलाइन स्टोर साइबर मंडे सेल के दौरान 30%-60% तक डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है.
Adidas Online Store: साइबर मंडे सेल के दौरान इसके ऑनलाइन स्टोर पर 60% तक एक्सट्रा और 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑनलाइन स्टोर में शूज़, स्नीकर जैसे कई सामान मौजूद हैं.
Charles & Keith: अगर आपको सैंडल, जूते, बैग या कोई एसेसरीज़ खरीदना है तो आप 40% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.
.
Tags: Discount Sale, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 15:20 IST