आईफोन और एंड्रॉयड यूज़र के बीच हमेशा एक चीज़ को लेकर बहस रहती है कि किसका फोन बेहतर है. कोई आईफोन की अच्छाइयां गिनाता है तो कोई एंड्रॉयड की तारीफ के पुल बांधता है. दोनों के फीचर को कंपेयर करना थोड़ा मुश्किल है, जिसकी वजह है कि दोनों का ऑपरेटिंग सिस्टम बिलकुल अलग तरह से काम करता है, और कीमत के मामले में भी ऐपल यूज़र्स से बड़ी रकम वसूलता है. ऐसे में आज हम एक आईफोन की एक खास खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख कर एंड्रॉयड वाले यकीनन बुरा महसूस कर सकते हैं.
ऐपल के iOS 17, iPadOS 18 और macOS Sonoma अपडेट में यूज़र्स को एक बहुत कमाल का फीचर मिलता है. इस फीचर के तहत यूज़र्स किसी भी फोटो का स्टिकर और लाइव फोटो का अनिमेटेड स्टिकर बनाया जा सकता है.
खास बात ये है कि स्टिकर को स्पेशल इफेक्ट भी दिया जा सकता है, और साथ ही इन स्टिकर को ऐपल मैसेज में ऐड किया जा सकता है. अगर आप इस स्टिकर फीटर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको देखना होगा कि आपका ऐपल डिवाइस लेटेस्ट अपडेट से इंस्टॉल से अपडेटेड होना चाहिए.
फोटो का Sticker कैसे बनाएं?
इसके लिए आपको सबसे पहले गैलेरी खोलना होगा. किसी भी फोटो पर जाएं, और उसपर देर तक प्रेस करें, जिससे कि सब्जेक्ट आउटलाइन हो जाएगा. इसके बाद आपके सामने Add Sticker पॉप-अप हो जाएगा.
अगर आपको पूरी फोटो स्टिकर के रूप में चाहिए तो Select All पर प्रेस करें और फिर Add Sticker पर टैप करें. इसके बाद ये आपके स्टिकर Album में ऐड हो जाएगा, जिसे आप टेक्स्ट मैसेज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि फोटो के बनाए गए स्टिकर को वॉट्सऐप पर शेयर करना चाहते तो आपको गैलरी में मौजूद किसी भी फोटो पर लॉन्ग प्रेस करना होगा. इसके बाद आपको वॉट्सऐप चैट में जाकर Paste करके Send कर दें.
.
Tags: Apple, Iphone, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 07:01 IST