सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy A05 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा है और यह दो वर्जन के साथ आता है. इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 4GB+64GB की कीमत 9,999 रुपये है.
बता दें कि हाल में शाओमी ने भी चुपके से दूसरे देश में रेडमी 13C को पेश किया था. हालांकि रेडमी के इस बजट फोन को 6 दिसंबर को भारत में पेश किया था. अब इसी राह भी सैमसंग चला है और चुपचाप नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. सैमसंग के इस नए फोन को ग्राहक लाइट ग्रीन, सिल्वर या ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी A05 के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में…
सैमसंग के इस नए फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720×1,600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसमें PLS LCD डिस्प्ले है.
फोन में मिलती है 6GB RAM
कंपनी का नया सैमसंग फोन मीडियाटेक हेलियो G85 SoC द्वारा संचालित है, जो 6GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जुड़ा हुआ है. हालांकि एक्सटर्नल मेमोरी के तहत इसे 6GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी A05 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसके अलावा, यह 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज प्रदान करता है, जिसे माइक्रोएसडी के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
सैमसंग ने नए बजट फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, और एक 3.5mm हेडफोन जैक के साथ-साथ USB Type-C पोर्ट मिलता है. इस फोन का साइज़ 168.8×78.2×8.8mm और वजन 195 ग्राम है.
.
Tags: Mobile Phone, Samsung, Tech news, Tech news hindi, Xiaomi
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 09:33 IST