नई दिल्ली. OnePlus 12 को कुछ दिनों में चीन में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की लॉन्चिंग वहां 5 दिसंबर को होगी. फोन की भारत समेत ग्लोबल लॉन्चिंग 23 या 24 जनवरी को हो सकती है. लेकिन, अच्छी बात ये है कि कंपनी ने अपकमिंग वनप्लस फोन के काफी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले ही दे दी है. हालांकि, टीजर्स से ये काफी हद तक पता चल रहा है कि OnePlus 12 की कीमत पुराने मॉडल OnePlus 11 से ज्यादा हो सकती है. इसकी हम 4 वजहें आपको बताने जा रहे हैं.
कैमरा: कंपनी ने हाल में एक टीजर के जरिए जानकारी दी कि OnePlus 12 में OnePlus Open की तरह कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. जोकि कंपनी का अब तक का सबसे महंगा फोन है. भारत में फोन की कीमत 1,39,999 रुपये है. कंपनी ये भी कह रही है कि उनका नया फोन एन्हांस्ड कैपेबिलिटीज के साथ आएगा. ऐसे में माना जा सकता है कि अपकमिंग फोन की कीमत ज्यादा हो सकती है.
वायरलेस चार्जिंग
OnePlus 12 में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देने की बात कंफर्म कर दी गई है. हालांकि, इसकी एक उचित कीमत ग्राहकों को चुकानी पड़ सकती है. आपको बता दें कि किफायती कीमत रखने के लिए OnePlus Open से इस फीचर को हटा दिया गया था. कंपनी ने सबसे पहले इस फीचर को OnePlus 8 Pro के साथ पेश किया था. हालांकि, ये ट्रेंड OnePlus 11 से हट गया था. ऐसे में रिव्यूअर्स से काफी आलोचना भी कंपनी को मिली थी. लेकिन, कम कीमत वाला फोन होने की वजह से कंपनी बच गई थी. लेकिन, OnePlus Open के साथ ऐसा नहीं हुआ था. हालांकि, OnePlus 12 में वायरलेस चार्जिंग का फीचर एक बार फिर मिलने जा रहा है जोकि वास्तव में एक अच्छा फीचर है. लेकिन, इससे कीमत में बढ़ोतरी जरूर हो सकती है.
नया डिस्प्ले
OnePlus 12 में एक कमाल का डिस्प्ले फीचर मिलने वाला है. इस फोन को रेनी कंडीशन में भी चलाया जा सकेगा. क्योंकि, इसमें वनप्लस का इन-हाउस रेनवाटर टच टेक्नोलॉजी दी गई है. कंपनी ने फीचर को सबसे पहले OnePlus Ace 2 Pro में दिया था. नया फीचर गीले होने पर भी टच इनपुट को प्रोसेस करता है. इस फोन में 4,500nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी, जिससे सनलाइट में भी फोन को आसानी से चलाया जा सकेगा. हालांकि, इन फीचर्स के होने से फोन की कीमत भी बढ़ सकती है.
प्रोसेसर
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ये घोषणा की है कि OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा. यानी ये क्वॉलकॉम का सबसे लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर से लैस होकर आएगा. ऐसे में ये भी एक फैक्टर हो सकता है फोन की कीमत को बढ़ाने में.
ओवरऑल तरीके से बात करें तो नए डिवाइस की कीमत में बढ़ोतरी कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है क्योंकि तमाम कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन्स के साथ ऐसा करती हैं. आपको बता दें कि भारत में OnePlus 11 को 56,999 रुपये में उतारा गया था. वहीं, OnePlus 12 की कीमत भारत में 60,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है.
.
Tags: 5G Smartphone, Oneplus, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 14:21 IST