पुराने से पुराने गर्म कपड़ों को एकदम नया कर देगी ₹300 वाली ये छोटी मशीन! बचेंगे हज़ारों रुपये

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

गर्म कपड़ों पर रोएं आ जाएं तो पुराने लगने लगते हैं.
इस मशीन को ग्राहक अमेज़न से सस्ते में खरीदा जा सकता है.

सर्दी के मौसम में लगता है कि कितने कपड़े पहन लिए जाएं, जिससे कि बॉडी में गर्माहट बनी रहे. जब ठंड की बात चल रही हो तो स्वेचर, कोट का जिक्र भी बनता है. सर्दी के कपड़ों में रोएं हो जाना आम बात है. कई बार कुछ दिन पहनी हुई स्वेटर या गर्म कपड़ों में रोएं हो जाते हैं. ऐसे में हम उसे पहनना छोड़ देते हैं क्योंकि रोएं वाले गर्म कपड़े देखने में ठीक नहीं लगते हैं और पुराने से दिखते हैं. इसलिए हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं जिससे कि गर्म कपड़ों के सारे रोएं गायब हो जाएंगे और कपड़े नए जैसे हो जाएंगे.

Genteel Lint Remover for Clothes: अमेज़न पर इस रोएं साफ करने वाली मशीन को 62% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इसे 379 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस इस छोटी सी मशीन को 62% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. ये मशीन गर्म कपड़ों पर आए रोएं को एकदम हटा देती है.

ये भी पढ़ें- ड्राय क्लीनिंग पर नहीं खर्च होगा एक भी पैसा, घर पर कंबल चमकाने का ये है दुनिया का सबसे आसान तरीका!

Nova Lint Remover for Clothes: इस मशीन को ग्राहक अमेज़न से 63% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इस मशीन को आप 999 रुपये के बजाए 374 रुपये में घर ला सकते हैं.

Wooflix Lint Remover: ये हैंडल के साथ आता है, ग्राहक अमेज़न से इसे 74% डिस्काउंट के बाद 289 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्टिकी रोलर कपड़ों के साथ-साथ कार्पेट, फर्नीचर पर भी चिपके हुए धागे और रोएं को हटाने में मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें- 1000 की इस मशीन से 24 घंटे मिलता रहेगा खौलता हुआ पानी! पूरी सर्दी नहीं पड़ेगी गीज़र की ज़रूरत

मशीन को ऑन करके रोएं वाली जगह पर आइरन की तरह प्रेस करना होता है. इसके बाद मशीन सारे रोएं को खींच लेगी. खास बात ये है कि ये मशीन रोएं को स्टोर कर लेती है. ताकि बॉक्स को खोलकर अलग से निकाल कर फेंक सकते हैं. इसके अलावा ये भी बता दें कि अलग-अलग मॉडल की कीमत अलग हो सकती है, और ये अलग तरह से काम कर सकते हैं.

Tags: Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स