07

इस्तेमाल- इंस्टेंट गीज़र का इस्तेमाल किचन में बर्तन धोने, हाथ धोने, नहाने के लिए परफेक्ट हो सकता है. वहीं स्टोरेज गीज़र बाल्टी भर के नहाने और शावर से नहाने में मदद करता है. इंस्टेंट गीज़र 1,3,6 और 10 लीटर कपैसिटी में आता है. वहीं स्टोरेज गीज़र 6-35 लीटर कपैसिटी के साथ आते हैं. कहा जाता है कि इंस्टेंट गीज़र की लाइफ स्टोरेज गीज़र के मुकाबले ज़्यादा होती है.