एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए अलर्ट, तुरंत अपडेट कर लें अपने मोबाइल, नहीं तो पड़ जाएंगे खतरे में

Picture of Gypsy News

Gypsy News

गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए दिसंबर का सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है. इस अपडेट के साथ गूगल ने डिवाइस की 85 खामियों को ठीक कर दिया है. यानी कि अगर अभी तक किसी यूज़र को कोई परेशानी हो रही होगी तो डिवाइस अपडेट करने के बाद ये ठीक हो जाएगी. इसी बीच गूगल ने सिस्टम की 16 खामियों को भी लिस्ट किया है जिसमें सिक्योरिटी की बड़ी दिक्कत देखी गई है.

इसका मतलब यह है कि इसका इस्तेमाल हैकर द्वारा यूज़र्स की जानकारी या अनुमति के बिना टारगेट फोन के सिस्टम में अपना कोड डालने के लिए किया जा सकता था. हालांकि गूगल ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि अतीत में इस सुरक्षा खामी का फायदा उठाया गया था या नहीं.

ये भी पढ़ें- ड्राय क्लीनिंग पर नहीं खर्च होगा एक भी पैसा, घर पर कंबल चमकाने का ये है दुनिया का सबसे आसान तरीका!

कंपनी का दावा है कि खामी को अब ठीक कर दिया गया है और एंड्रॉयड यूज़र्स को तुरंत अपडेट को डाउनलोड कर लेना चाहिए. कंपनी ने ये भी बताया है कि यह खामी कई एंड्रॉयड वर्जन को प्रभावित कर रही है, जिसमें एंड्रॉयड 11, 12, 12L, 13 और 14 शामिल हैं.

इसलिए गूगल का कहना है कि जो भी एंड्रॉयड यूज़र हैं वह जितनी जल्दी हो सके अपने डिवाइस को अपडेट कर लें. ताकि हैकर आपके फोन में ताक-झांक न कर सके.

ये भी पढ़ें- 1000 की इस मशीन से 24 घंटे मिलता रहेगा खौलता हुआ पानी! पूरी सर्दी नहीं पड़ेगी गीज़र की ज़रूरत

यह भी ध्यान रखना ज़रूरी है कि Google Pixel डिवाइस को छोड़कर बाकी मैनुफैक्चर को पैच जारी करने से पहले कुछ समय लग सकता है. अपेडट आने में देरी इसलिए हो रही है ताकि सिक्योरिटी पैच के अडिशनल टेस्टिंग की जा सके, जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अलग-अलग हार्डवेयर कन्फिग्रेशन के साथ कोई दिक्कत न आए. पिक्सल डिवाइस को इसलिए कहा गया है कि क्योंकि इन्हें रिलीज़ के तुरंत बाद मंथली सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहते हैं.

Tags: Google, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स