लगभग हर कोई ये जानता होगा कि आईफोन का मतबल ही है लाखों का खर्च. ऐसे में जिनके पास आईफोन वह बहुत संभाल कर रखते हैं कि इसपर कोई खरोंच न आए. फोन चारी होने के कई मामले भी आए दिन सामने आते रहते हैं, जिससे कि महंगे फोन चलाने वाले यूजर को और भी टेंशन हो जाती है. लेकिन क्या आप कभी ऐसा सोच सकते हैं कि फोन किसी चोर के हाथ लग जाए और वह बिना कुछ सोचे-समझे आपको वापस भी कर दे.
दरअसल ऐसा ही कुछ हुआ पिछले महीने वाशिंगटन DC में. अमेरिका का एक व्यक्ति डकैती का शिकार हो गया और चोरों ने उस व्यक्ति की जेब का सारा सामान निकाल लिया था. इसमें उस शख्स की कार की चाबियां और स्मार्टफोन भी मौजूद था. हालांकि, चोरों ने कथित तौर पर पीड़ित का फोन वापस कर दिया क्योंकि यह एक एंड्रॉइड फोन था और वे इसे नहीं लेना चाहते थे.
ABC7 की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला ने पहचान न बताने की शर्त पर शिकायत की कि उसके पति को उसके अपार्टमेंट के बाहर सुबह-सुबह लूट लिया गया था.
महिला ने बताया कि जैसे ही उसने कार पार्क की, दो नकाबपोश (उनके पास हथियार थे) उसके पास आए. उन्होंने उसे लूट लिया, उसकी जेबों में जो कुछ भी था उसे ले लिया. चोरों ने उसके ट्रक की चाबियां ले लीं और उसमें घुस गए और चले गए.
उन्होंने बताया कि लुटेरों में से एक पैदल आया था जबकि दूसरा ब्लैक BMW में था, और दोनों के पास बंदूकें थी. उन्होंने ये भी कहा कि लुटेरों ने उनके पति का फोन ले लिया, लेकिन फिर उन्हें वापस दे दिया क्योंकि यह उन्हें पसंद नहीं आया. उन्होंने उस फोन को देखा और कहा, ‘ओह, यह एक एंड्रॉयड फोन है? हमें यह नहीं चाहिए. मुझे लगा कि यह एक आईफोन था.’
.
Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 15:06 IST