01

OnePlus 12 की शुरुआती कीमत चीन में CNY 4,299 (लगभग 50,700 रुपये) रखी गई है. ये कीमत फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की है. वहीं, फोन के टॉप 24GB + 1TB की कीमत CNY 5,799 (लगभग 68,400 रुपये) तय की गई है. इस फोन को पेल ग्रीन, रॉक ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. अगले साल जनवरी में फोन को भारत समेत दूसरे बाजारों में उतारे जाने की संभवना है. (Image- OnePlus)