Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G फोन, दमदार कैमरे के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. Redmi 13C 5G को Redmi 12C के लॉन्च के महज 6 महीने के भीतर लॉन्च कर दिया गया है. इस नए मॉडल में कई अपग्रेड्स भी दिए गए हैं. इन अपडेट्स में से एक बड़ा अपडेट 5G कनेक्टिविटी का है. ऐसे में नया फोन शाओमी का सबसे सस्ता 5G फोन भी बन गया है. इस फोन के प्रोसेसर को भी इंप्रूव किया गया है. कंपनी ने फोन के 4G वेरिएंट यानी Redmi 13C को भी लॉन्च किया है.

Redmi 13C 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है. ये स्टारट्रेल सिल्वर, स्टारट्रेल ग्रीन और स्टारलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Redmi 13C 4G वेरिएंट की कीमत बताई जाए तो इसके 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है.

कंपनी ने कंफर्म किया है कि Redmi 13C 4G वेरिएंट की बिक्री भारत में 12 दिसंबर से होगी. वहीं, Redmi 13C 5G को को ग्राहक अमेजन, मी ऑनलाइन स्टोर और दूसरे ऑनलाइन रिेटेलर्स से 16 दिसंबर से खरीद पाएंगे.

ये भी पढ़ें: 1 जनवरी 2024 से बदल जाएगा SIM कार्ड से जुड़ा बड़ा नियम! सरकार ने दिया आदेश, जानिए क्या बदलेगा

Redmi 13C 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.74-इंच HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB UFS2.2 स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

Redmi 13C के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 13C 4G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है. इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 256GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और डेप्थ डेटा कलेक्ट करने के लिए एक तीसरा कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

Tags: Redmi, Tech news, Tech news hindi, Xiaomi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स