ये है 20000mAh कैपेसिटी वाला दुनिया का सबसे छोटा पावरबैंक, मिनटों में फुल कर देगा फोन की बैटरी, कीमत भी बेहद कम

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. टेक एक्सेसरीज़ ब्रांड Urbn ने भारत में दुनिया के छोटे पावर बैंक की सीरीज को लॉन्च किया है. Urbn Nano सीरीज के डिवाइसेज में 20,000mAh और 10,0000mAh की कैपेसिटी दी गई बहै. इन प्रोडक्ट्स को ब्लैक एडिशन लाइनअप के भीतर पेश किया है. ये 30 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक की चार्जिंग ऑफर करते हैं.

Urbn Nano Series के पावरबैंक्स के 20,000mAh की कैपेसिटी वाले मॉडल की कीमत 2,499 रुपये और 10,000mAh कैपेसिटी वाले मॉडल की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है. इन पावरबैंक्स को अमेजन, क्रोमा और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है. इसी सीरीज के मॉडल्स को ब्लैक, कैमो और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ये iOS और एंड्रॉयड फोन्स के साथ कंपैटिबल भी हैं. इन मॉडल्स के साथ ग्राहकों को एक साल की वारंटी भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: नोएडा का नेहरू प्लेस! ऑनलाइन से भी कम कीमत में मिलते हैं फोन, दूर-दूर से आते हैं ग्राहक

Urbn Nano 20,000mAh पावरबैंक
इस पावरबैंक में 22.5W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और ये ट्रिपल चार्जिंग स्लॉट ऑफर करता है. इन पोर्ट्स में एक USB-A और दो Type-C पोर्ट्स शामिल हैं. ऐसे में एक साथ ही कई डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है. साथ ही दूसरे डिवाइस को चार्ज करते वक्त भी पावर बैंक चार्ज होना जारी रहेगा.

Urbn Nano 10,000mAh पावरबैंक
ये प्रोडक्ट 20W चार्जिंग डिलीवर करता है और डुअल पोर्ट्स (एक USB-A औ एक USB Type-C) दिए गए हैं. इसका वजन 173 ग्राम है. लिथियम आयन बैटरी वाले इस पावरबैंक को पूरी तरह चार्ज करने में 3.5 घंटे का समय लगता है. ये पावरबैंक BIS सर्टिफाइड भी है.

Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech News in hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स