Apple Watch में जल्द मिल सकता है लाइट वाला ये खास फीचर, पेटेंट से हुआ खुलासा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. Apple Watches में एक फ्लैशलाइट फीचर मिलता है जो वॉच की स्क्रीन को पूरी तरह वाइट कर देता है. इससे यूजर्स अंधेरे में भी देखने में सक्षम हो पाते हैं. हालांकि, भविष्य में ऐपल की वॉच में अलग से एक प्लैशलाइट देखने को मिल सकती है. जो यूजर्स के बेहद काम आएगी. ऐपल को मिले एक पेटेंट के मुताबिक कंपनी ‘मॉड्यूलर लाइट असेंबली फॉर अ वियरेबल डिवाइस’ नाम के डिवाइस पर काम कर रही है. इसे वियरेबल डिवाइसेज के साथ इंटीग्रेशन के लिए डिजाइन किया गया है. इसे स्मार्टवॉच की हाउसिंग और उसके बैंड से एक्सर्टनली जोड़ा जा सकता है.

पेटेंट में सीमेटिक ये पता चलता है कि भविष्य की Apple वॉच उनके बैंड से जुड़े एक्सटर्नल फ्लैश के साथ कैसी दिख सकती हैं. इस फ्लैशलाइट को ज्यादा प्रैक्टिकल माना जा सकता है क्योंकि यूजर्स टॉर्च की तरह पॉइंट कर इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे यूजर्स को अब की तरह वॉच की स्क्रीन को पॉइंट नहीं करना होगा, जिसकी रेंज और ब्राइटनेस भी कम होती है.

ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल आज से हो रही है शुरू, सैमसंग, ऐपल जैसी कंपनियों के फोन मिल रहे हैं बेहद सस्ते, देखें लिस्ट

लाइट के पास होगा खुद का पावर सोर्स
सबसे खास बात ये होगी कि इस ऐपल वॉच की मॉड्यूलर लाइट के पास खुद का पावर सोर्स होगा. ऐसे में इससे ऐपल वॉच की बैटरी पर कोई असर नहीं होगा. साथ ही इसे ऐपल वॉच के साथ बिना इंटरैक्ट किए ऑन या ऑफ किया जा सकेगा. हालांकि, पेटेंट में कहा गया है कि इस मॉड्यूलर लाइट को ऐपल वॉच के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकेगा.

इस मॉड्यूलर लाइट को IP रेटिंग भी दी जा सकती है. क्योंकि, पेटेंट में कहा गया है ‘यहां बताए गए मॉड्यूलर लाइट असेंबली में सील या ओ-रिंग जैसी लिक्विड रेजिस्टेंट फीचर्स शामिल हो सकती हैं, जो सेंसिटिव कंपोनेंट्स में लिक्विड को पहुंचने से रोकती हैं.’

पेटेंट से यह भी पता चलता है कि मॉड्यूलर लाइट को वॉच के बैंड से अलग किया जा सकता है. इस लाइट को ऐप्पल वॉच के लिए एक अलग एसेसरीज के रूप में बेचा जा सकता है. Apple एक्सटर्नल टॉर्च के लिए नए बैंड लॉन्च भी कर सकता है.

Tags: Apple, Tech news, Tech news hindi, Watch

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स