Vivo लाया बजट में गदर फोन, 14 हजार में मिल रहे हैं भरभर कर फीचर्स, डिस्प्ले है जबरदस्त

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. Vivo Y36i को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन कंपनी के Y36 स्मार्टफोन का अफोर्डेबल वर्जन है और इसके फीचर्स भी मिलते-जुलते हैं. इस हैंडसेट में 4GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच LCD डिस्प्ले भी दिया गया है.

Vivo Y36i के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) रखी गई है. इस फोन को डीप स्पेस ब्लैक, फैंटेसी पर्पल और गैलेक्सी गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: यूरोपियन यूनियन हुआ राजी, दुनिया में पहली बार AI को कंट्रोल करने के लिए बनेगा कानून

Vivo Y36i के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 13 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (720×1,670 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Dimensity 6020 प्रोसेसर मौजूद है.

Vivo Y36i के रियर में फोटोग्राफी के लिए 13MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Vivo

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स