चीन को झटका! Apple का बड़ा प्लान! भारत में बनेंगे सालाना 5 करोड़ iPhone

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज टेक कंपनी ऐपल (Apple) का भारत को लेकर बड़ा प्लान है. दरअसल, कंपनी का लक्ष्य भारत में सालाना 5 करोड़ से अधिक आईफोन निर्माण करने का है. उसका फोकस कुछ प्रोडक्शन चीन से बाहर शिफ्ट करना है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में घटनाक्रम से जुड़े लोगों का हवाला देते हुए कहा गया है कि टेक दिग्गज का लक्ष्य अगले 2 से 3 सालों के भीतर लक्ष्य हासिल करना है, जिसके बाद अतिरिक्त दसियों लाख इकाइयों की योजना बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Mutual Fund में धड़ाधड़ हो रहा है निवेश, लॉर्ज, मिड या स्‍मॉल कैप, कौन-सा फंड है लोगों की पहली पसंद?

एक चौथाई हो जाएगी भारत की हिस्सेदारी
अगर एप्पल इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो विश्व में आईफोन प्रोडक्शन में भारत की हिस्सेदारी एक चौथाई हो जाएगी. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन अभी भी सबसे बड़ा आईफोन निर्माता बना रहेगा. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, ऐपल को एक कठिन लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वह अपना प्रोडक्शन चीन से बाहर शिफ्ट करने की योजना बना रहा है. इसका मुख्य आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन भारत में और अधिक कारखाने बनाने की योजना बना रहा है, क्योंकि टाटा समूह अब भारत के सबसे बड़े आईफोन असेंबली प्लांटों में से एक का निर्माण करने के लिए तैयार है.

अप्रैल-अगस्त में 5.5 अरब डॉलर के मोबाइल एक्सपोर्ट हुए
सरकार और इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-अगस्त की अवधि में भारत में 5.5 बिलियन डॉलर (45,000 करोड़ रुपये से अधिक) का मोबाइल फोन निर्यात हुआ. वाणिज्य विभाग और इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के अनुमान के अनुसार, अप्रैल-अगस्त की अवधि में 5.5 अरब डॉलर का मोबाइल फोन निर्यात हुआ, जबकि वित्त वर्ष 22-23 की समान अवधि में यह 3 अरब डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) था. अप्रैल-अगस्त की अवधि में 5.5 अरब डॉलर का मोबाइल फोन निर्यात हुआ, जबकि वित्त वर्ष 22-23 की समान अवधि में यह 3 अरब डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) था.

ये भी पढ़ें- भारत ने सिर्फ एक प्रोडक्ट बेचकर कमा लिए हजारों करोड़ रुपये, पूरी दुनिया हुई दीवानी, मेक इन इंडिया का जलवा

भारत निर्मित फोन निर्यात में Apple सबसे आगे
अप्रैल-अगस्त की अवधि में भारत निर्मित फोन निर्यात में ऐपल सबसे आगे रहा और पहली बार कुल अनुमानित आंकड़े के 50 फीसदी से ज्यादा को पार कर गए. इसके बाद सैमसंग रहा. सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि जून तिमाही में ऐपल ने सैमसंग के 45 फीसदी निर्यात की तुलना में देश के कुल 12 मिलियन स्मार्टफोन शिपमेंट में से लगभग 50 फीसदी का निर्यात किया।. भारत चालू वित्त वर्ष में मोबाइल फोन निर्यात में 1,20,000 करोड़ रुपये को पार करने के लिए तैयार है, जिसमें ऐपल वित्त वर्ष 2023-24 में 50 फीसदी से अधिक के साथ बाजार में आगे रहेगा.

Tags: Apple, Iphone

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स