वीवो के फोन भारत में काफी पॉपुलर है. वजह है कि कंपनी हर रेंज के फोन की पेशकश करती है. इसी बीच बाज़ार में एक और नए बजट फोन Vivo Y36i ने एंट्री कर ली है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट मिलता है, जिसे 4GB रैम के साथ पेश किया गया है. इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है. वीवो के नए फोन Y36i को चीन में पेश किया गया है और ये एंड्रॉयड 13-बेस्ड ओरिजिन OS 3 पर चलता है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. खास बात ये है कि इस फोन में चार्जिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Vivo Y36i एक डुअल-सिम (नैनो) स्मार्टफोन है, जो कि एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ओरिजिनOS 3 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है. इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 20.1:9 स्क्रीन रेशियो के साथ 6.56-इंच HD+ (720×1,670 पिक्सल) डिस्प्ले है. फोन 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 6020 चिप से लैस है.
फोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा
Vivo Y36i f/2.2 अपर्चर वाले 13-मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए वीवो के इस फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले कटआउट में स्थित 5-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. पावर के लिए इसमें 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है. इसका साइज़ 163.74×75.43×8.09mm और वजन 186 ग्राम है.
Vivo Y36i में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं. फोन एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास, साथ ही प्रॉक्सिमिटी और एंबियंट लाइट सेंसर से लैस है.
.
Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi, Vivo
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 12:44 IST