2 हज़ार रु से भी कम दाम में मिल जाएंगे ये पावरफुल गीज़र, सर्दी में पूरा दिन मिलता रहेगा खौलता हुआ पानी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

सर्दी के मौसम में सबसे ज़्यादा आलस नहाने में आता है. गर्मी में तो जितना मर्जी नहाने के लिए कह दिया जाए लेकिन ठंड के मौसम में नहाने का मन नहीं करता है. लेकिन अगर गर्म पानी आसानी से उपलब्ध हो, तो कभी भी नहाया जा सकता है. कुछ लोग अभी भी पानी गर्म करने के लिए गैस स्टोव या फिर हीटिंग रॉड का इस्तेमाल करते हैं, और वह महंगे दाम के चलते गीज़र नहीं खरीदना चाहते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे गीज़र के बारे में बता रहे हैं जो आपको काफी कम दाम में मिल जाएंगे.

फ्लिपकार्ट पर ईयर एंड सेल चल रही है, जहां से कुछ गीज़र को खरीदने के लिए करीब 2000 रुपये तो कुछ ऐसे मॉडल भी हैं जिनके लिए 4 हज़ार रुपये के करीब खर्च करना पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं आपके पास सस्ते में गीज़र खरीदने के कौन से ऑप्शन मौजूद हैं…

ये भी पढ़ें- फोन पर कभी भी टपक जाते हैं विज्ञापन तो तुरंत ऑन कर दें ये Setting, फिर हमेशा के लिए ब्लॉक होंगी ऐड्स

Bajaj 3 लीटर इंस्टेंट वाटर गीज़र को ग्राहक 48% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस गीज़र को छूट के बाद ग्राहक 5,000 रुपये के बजाए 2,599 रुपये में घर ला सकते हैं. ये इंस्टेंट वाटर गीज़र पानी को तुरंत गर्म कर देते हैं, और ऐसा माना जाता है कि आराम से इससे बाल्टी भर के नहाया जा सकता है. इसमें  8 बार हैं, जो कि हाई राइज़ बिल्डिंग के लिए सही है.

Hindware 3 लीटर स्टोरेज वाटर गीज़र को ग्राहक 48% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस गीज़र को ग्राहक 3,850 रुपये के बजे 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 6.5 बार का प्रेशर मिलता है, जो हाई राइज़ बिल्डिंग में मिलता है. इस इंस्टेंट वाटर हीटर में तुरंत-तुरंत गर्म पानी मिलने लगता है.

ये भी पढ़ें- फ्रीजर में बन रहा है बर्फ का पहाड़ तो इन तरीके से कर लें ठीक, नहीं तो धीरे-धीरे कबाड़ हो जाएगा फ्रिज!

Cromptom 5 लीटर इंस्टेंट वाटर गीज़र को फ्लिपकार्ट सेल में से 52% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इस वाटर हीटर को 7,299 रुपये के बजाए सिर्फ 3,499 रुपये में घर ला सकते हैं. इसकी प्रेशर रेटिंग 6.5 बार है और इसमें 3000W हाई क्वालिटी कूलर हीटिंग एलिमेंट दिया गया है.

Tags: Tech news, Tech news hindi, Winter

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स