वनप्लस स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर है, और हाल ही में कंपनी ने फोल्डेबल फोन के मार्केट में एंट्री की है. कंपनी ने कुछ दिन पहले वनप्लस ओपेन पेश किया है. इसके सिंगल 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये रखी गई है. लेकिन सोचिए कि अगर आपको ये फोन मुफ्त में मिल जाए तो. जी हां ऐसा मुमकिन है. दरअसल वनप्लस प्रेसिडेंट और COO किंडर लिऊ ने एक कॉन्टेस्ट आयोजित किया है.
किंडर लिऊ ने X पर पोस्ट करके बताया कि #BigKinderGiveaway का फिनाले राउंड चल रहा है. इस कॉन्टेस्ट में इनाम के तौर पर कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन वनप्लस ओपन को जीता जा सकता है. ट्वीट में लिखा है कि कॉन्टेस्ट में एंटर करने के लिए KinderLiu को फॉलो कर लें.
जब आप X (पहले ट्विटर) किंडर लिऊ को फॉलो करेंगे तो उनकी प्रोफाइल पर एक लिंक देखेंगे. लिंक में कहा जाएगा कि आप वनप्लस को भी फॉलो कर लें. इस तरह से आपको दो प्रोफाइल को फॉलो करना होगा. फॉलो करने के बाद आपकी एंट्री कॉन्टेस्ट में दर्ज हो जाएगी. ध्यान रहे कि आपको अपनी एंट्री 12 दिसंबर से पहले करनी होगी.

फोटो क्रेडिट: Kinder Liu/X
वहीं, फोन में 6.31-इंच (1,116×2,484 पिक्सल) 2K LTPO 3.0 सुपर Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वनप्लस के इस नए फोल्डेबल फोन में 16GB LPDDR5x रैम और Adreno 740 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरे के लिए इस फोल्डेबल फोन के रियर में Hasselblad ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसमें 1/1.43-इंच का सोनी LYT-T808 सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें एक 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के इनर डिस्प्ले में 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और आउटर डिस्प्ले में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
वनप्लस ओपन में पावर के लिए डुअल-सेल 4,800mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
.
Tags: Mobile Phone, Oneplus, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 14:52 IST