बवाल मचा रहे हैं 8 हज़ार से कम दाम वाले ये धांसू स्मार्ट TV, साउंड ऐसा कि बड़ी कंपनियां भी फेल!

Picture of Gypsy News

Gypsy News

TV Discount on Flipkart: फ्लिपकार्ट पर बिग ईयर एंड सेल चल रही है. सेल में ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक ऑफर और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. साल खत्म हो रहा है इस मौके पर सेल में ऑफर्स की भरमार है. सेल में खरीदारी करके ग्राहक भारी बचत कर सकते हैं. बात करें टीवी पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में तो यहां कई ऐसे टीवी भी हैं जिन्हें 8,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच खरीदा जा सकता है.

Infinix Y1 (32 इंच) HD रेडी LED स्मार्ट Linux TV 2022 एडिशन को 50% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इस स्मार्ट टीवी को 16,999 रुपये के बजाए 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. साउंड के तौर पर इस टीवी में 20W का स्पीकर मिलता है. सस्ते टीवी के हिसाब से ये साउंड काफी अच्छा साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- फोन पर कभी भी टपक जाते हैं विज्ञापन तो तुरंत ऑन कर दें ये Setting, फिर हमेशा के लिए ब्लॉक होंगी ऐड्स

Coocaa 80 (32 इंच) HD Ready LED स्मार्ट कूलीटा को 78% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस स्मार्ट टीवी को ग्राहक फ्लिपकार्ट से 36,990 रुपये के बजाए 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 20W का साउंड आउटपुट मिलता है. इसका डिस्प्ले 1366×768 पिक्सल रेजोलूश के साथ आता है.

Realme 32 इंच HD रेडी LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी 2023 एडिशन को 21,999 रुपये के बजाए 12,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस स्मार्ट टीवी को ग्राहक 40% की छूट पर घर ला सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी में 24W का साउंड आउटपुट मिलता है.

ये भी पढ़ें- फ्रीजर में बन रहा है बर्फ का पहाड़ तो इन तरीके से कर लें ठीक, नहीं तो धीरे-धीरे कबाड़ हो जाएगा फ्रिज!

Thomson 32 इंच HD रेडी LED TV को 43% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इस टीवी को फ्लिपकार्ट सेल में से 43% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस टीवी को छूट रे बाद 14,990 रुपये के बजाए 8,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. साउंड आउटपुट के तौर पर इस स्मार्ट टीवी में 20W का साउंड मिलता है. इसकी स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसका रेजोलूशन 1366×768 पिक्सल का है.

Tags: Discount Sale, Flipkart, Tech news, Tech news hindi, TV

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स