इस 1,299 रुपये के पावर बैंक के साथ फ्री मिल रहा है 6 दिन का कश्मीर ट्रिप, यहां से होगा खरीदना

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. Ambrane ने भारत में अपने प्रोडक्ट लाइनअप विस्तार देते हुए नए Force 10K पावर बैंक को लॉन्च कर दिया है. भारत में इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है. इस Ambrane पावर बैंक को अमेजन से खरीदा जा सकता है. साथ ही ग्राहक इसे कंपनी की साइट से भी खरीद सकते हैं. इसे मिलिट्री ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इस पावर बैंक को खरीद कर आप मुफ्त में कश्मीर की यात्रा भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

Ambrane Force 10K पावर बैंक कंपनी द्वारा 180 दिन की वारंटी भी दी जा रही है. इस डिवाइस में 1000mAh की बैटरी दी गई है और इसे BoostedSpeed टेक्नोलॉजी के साथ उतारा भी गया है. इस पावर बैंक में जबरदस्त डिजाइन दिया गया है और ये VOOC, WARP और DASH चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ कंपैटिबल है.

ये भी पढ़ें: नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बस कुछ दिन और रुक जाएं, 4 जनवरी को भारत आ रहे हैं Redmi के तगड़े फोन

करें कश्मीर की मुफ्त यात्रा
ये नया पावरबैंक डुअल-आउटपुट फंक्शन से इक्विुप्ड है. इससे USB-A पोर्ट के जरिए 22.5W का मैक्जिमम आउटपुट मिलेगा. वहीं, Type-C पोर्ट के जरिए 20W का आउटपुट मिलेगा. साथ ही इसमें 20W तक इनपुट के साथ रैपिड चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

कंपनी ने Ambrane Force 10K की खरीद पर एक एक्साइटिंग ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आप इस पावर बैंक को Ambrane की वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपके पास दो लोगों के लिए 5 रात और 6 दिन की कश्मीर यात्रा जीतने का मौका है. एंट्री 31 दिसंबर, 2023 तक खुली हैं.

Tags: Jammu and kashmir, Portable gadgets, Tech news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स