नई दिल्ली. एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप xAI ने अपने AI चैटबॉट Grok को भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और सिंगापुर सहित 46 अन्य देशों में उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इसका सीधा मुकाबला OpenAI के ChatGPT से रहेगा. Grok के पास इंटरनेट ब्राउजिंग कैपेबिलिटी भी रहेगी. इससे यूजर्स को व्यापक और समय पर जानकारी मिलेगी.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, चैटबॉट वर्तमान में X Premium+ के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अमेरिका में पहले ही प्रीमियम प्लस ग्राहकों के लिए अपने ग्रोक एआई (बीटा) फीचर को उपलब्ध करा दिया था.
मस्क ने पिछले सप्ताह कहा था कि एक्स लगभग एक हफ्ते में इंग्लिश लैंग्वेज वाले सभी यूजर्स के लिए बीटा में अपने एआई चैटबॉट ग्रोक का एक्सेस देना शुरू कर देगा. एक्स प्रीमियम प्लस यूजर वेब, iOS और एंड्रॉइड पर साइड मेनू में ग्रोक को एक्सेस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सही मौका! OnePlus के फोन, टैबलेट, TV सब पर मिल रही है बड़ी छूट, केवल 17 तक है ऑफर
X Premium+ के फायदे
X ने अक्टूबर 2023 में प्रीमियम प्लस टियर पेश किया था. इसके लिए मंथली 16 डॉलर चार्ज किया जाता है. इससे यूजर्स को +algorithmic ‘फॉर यू’ फ़ीड के साथ-साथ क्रोनोलॉजिकल ‘फ़ॉलोइंग’ फ़ीड में ad-Free एक्सपीरिएंस का एक्सेस मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को ट्वीट्स एडिटिंग, लंबे टेक्स्ट और वीडियो पोस्ट करना और ad रेवेन्यू शेयरिंग जैसे फायदे भी यूजर्स को मिलते हैं.
xAI वर्तमान में इक्विटी निवेश में एक अरब डॉलर तक जुटाने की कोशिश कर रहा है. यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को दी गई फाइलिंग के मुताबिक, मस्क ने एक्सएआई के लिए अब तक 13.47 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. यह राशि चार अज्ञात निवेशकों से मिली है. एसईसी फाइलिंग में कहा गया है कि एक्सएआई केवल बाहरी निवेशकों से न्यूनतम 20 लाख डॉलर स्वीकार करेगा.
.
Tags: Artificial Intelligence, Elon Musk, Tech news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 20:05 IST