नई दिल्ली. आजकल स्मार्ट टीवी का जमाना है. ऐसे में लोग महंगी-महंगी स्मार्ट टीवी पर खूब पैसे खर्च करते हैं. लेकिन आजकल मार्केट में स्मार्ट प्रोजेक्टर्स भी मिलने लगे हैं. इनकी खासियत ये होती है कि इनसे आप टीवी से काफी बड़ी स्क्रीन भी पा सकते हैं और स्मार्ट टीवी का मजा भी ले सकते हैं. इतना ही नहीं ये पोर्टेबल भी होते हैं. ऐसे में आप इन्हें अपने साथ कैरी भी कर सकते हैं.
ऐसे में हम आपको यहां कुछ स्मार्ट प्रोजेक्टर्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं. वैसे स्मार्ट प्रोजेक्टर्स काफी महंगे भी आते हैं. लेकिन, आजकल 10,000 रुपये से भी कम में काफी ऑप्शन मिल जाते हैं. हम आपको यहां कुछ ऐसे ही ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सही मौका! OnePlus के फोन, टैबलेट, TV सब पर मिल रही है बड़ी छूट, केवल 17 तक है ऑफर
ZEBRONICS PIXAPLAY 22
अमेजन से अभी इस पोर्टेबल स्मार्ट प्रोजेक्टर को 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये इलेक्ट्रॉनिक फोकस के साथ आता है. इसमें मल्टी कनेक्टिविटी और अलग-अलग फॉर्मेट्स का सपोर्ट भी मिलता है. इस प्रोजेक्टर में इन-बिल्ट स्पीकर और डुअल-बैंड सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्ट प्रोजेक्टर में यूजर्स को 720p HD रेजोल्यूशन मिलता है.
YOTON Projector for Home 4K Support 720P Native HD Portable Projector
अमेजन से इस स्मार्ट प्रोजेक्टर को अभी 7,590 रुपये में खरीद सकता है. ये एक HD प्रोजेक्टर है जो एंड्रॉयड 11 पर चलता है. इसमें 3W का स्पीकर भी मिलता है. इसकी मैक्जिमम स्क्रीन प्रोजेक्शन साइज 176-इंच है. इसमें 4K TV Stick का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Uniy T10 Android Projector
इसे अमेजन से भी 7,890 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये एक एंड्रॉयड प्रोजेक्टर है. इसमें भी यूजर्स को ऑटो-फोकस का सपोर्ट मिलता है. इसकी मैक्जिमम स्क्रीन प्रोजेक्शन साइज 200-इंच है. इसमें Dolby स्पीकर भी मिलता है. इसमें डुअल बैंड WiFi सपोर्ट भी ग्राहकों को मिलेगा.
Portronics Pico 12
कंपनी की साइट से इस प्रोजेक्टर को अभी 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये प्रोजेक्टर एंड्रॉयड 11 बेस्ड OS पर चलता है और इसमें 4K Ultra HD सपोर्ट मिलता है. इस प्रोजेक्टर के जरिए 120-इंच साइज स्क्रीन में कंटेंट को देखा सकता है. इसमें 5W का स्पीकर भी मिलता है.
.
Tags: Portable gadgets, Tech Knowledge, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 06:21 IST