हाइलाइट्स
iPhone 15 इसी साल लॉन्च हुआ था.
इसकी कीमत 1.50 लाख से अधिक है.
iPhone 14 की कीमत 60000 के करीब है.
नई दिल्ली. ऐपल के दिवानों के लिए खुशखबरी है. आईफोन के लेटेस्ट वर्जन 15 प्रो मैक्स और 15 पर डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो यह सही समय हो सकता है. अगर आप अगला आईफोन लॉन्च होने से पहले ही लेटेस्ट आईफोन का आनंद लेना चाहते हैं. ऐपल के ऑथोराइज रिटेलर इमेजिन स्टोर ने लेटेस्ट आईफोन और पुराने मॉडल्स पर डिस्काउंट के लिए बैनर लगाए हैं.
आईफोन प्रो मैक्स जिसका ओरिजनल प्राइस 1,59,900 रुपये है, वह 1,57,900 पर मिल रहा है. इसका मतलब है कि आपको 2000 रुपये का ऑफ मिल रहा है. अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 4,000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ भी मिल सकता है. इस तरह से आपको 1,59,900 का आईफोन केवल 1,53,900 में मिल रहा है. ऐसा बहुत कम होता है कि आईफोन के प्रो मॉडल पर आपको छूट देखने को मिले.
चेक करें वेबसाइट्स
अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो कई ऑनलाइन वेबसाइट्स पर आपको छूट मिल सकती है. जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आए दिन आईफोन पर छूट मिलती रहती है. यहां पर एक्सचेंज करके भी फोन पर छूट प्राप्त कर सकते हैं. वेबसाइट्स पर मिल रही छूट और एक्सचेंज लगाकर फोन की कीमत और कम की जा सकती है.
आईफोन 15 भी सेल पर
आईफोन 15 भी डिस्काउंट के साथ 77,900 रुपये पर मिल रहा है. इसकी ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये थी. एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड पर आपको और 5000 रुपये की छूट मिल जाएगी. इससे फोन की कीमत और गिरकर 72,900 पर आ जाएगी. आईफोन 14 को फ्लिपकार्ट से 58,999 में खरीदा जा सकता है. हालांकि, रिपब्लिक डे सेल में इसकी कीमत और नीचे जाने की उम्मीद है.
लैपटॉप पर डिस्काउंट
फोन के अलावा लैपटॉप पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. मैकबुक पर 20,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. मैकबुक प्रो एम2 (256GB) 1,09,312 रुपये का मिल रहा है. वहीं, मैकबुक एयर एम1 (256GB) 76,918 रुपये का मिल रहा है. 14 इंच के डिस्पले वाला मैकबुक प्रो एम3 1,54,706 रुपये में मिल रहा है. आप इमेजिन स्टोर्स की वेबसाइट पर जाकर ऑफर चेक कर सकते हैं.
.
Tags: Iphone, New Iphone, Save Money, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 13:34 IST