किसने कहा पुराना फोन है बेकार, रिमोट से लेकर स्टोरेज डिवाइस तक, करेगा 4 जरूरी काम

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. हर दिन हम अपनी जेब में एक सुपरकम्प्यूटर लेकर चलते हैं. चाहे वेदर चेक करना हो, इंटरनेट सर्च करना हो, गेम खेलना हो, मीडिया स्ट्रीम करना हो या तस्वीरें क्लिक करनी हो या पेमेंट करना हो सब काम आजकल फोन से हो जाते हैं. लेकिन, एक समय बाद जब फोन पुराने हो जाते हैं तब पुराने को बदलकर नया फोन ले लेते हैं. कुछ फोन्स जो बेहतर कंडीशन में होते हैं उन्हें बेचर लोग पैसे ले लेते हैं. तो कुछ ऐसे फोन्स जिनकी हाल बहुत ज्यादा बेहतर नहीं होती. ये धूल खाते हुए एक कोने में रखे होते हैं.

अगर आपके पास भी कोई ऐसा फोन है जो इतनी बेहतर हालत में नहीं है कि जिसे बेचा जा सके. लेकिन, इतना जरूर है कि उससे हल्के-फुल्के काम किए जा सकें. तो आपको हम यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप पुराने फोन्स को इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हर किसी के फोन में होने चाहिए ये तीन ऐप्स, इमरजेंसी में आएंगे काम, एक बटन दबाते ही घर वालों को जाएगा लोकेशन

DIY सिक्योरिटी कैमरा
अगर आपके पास एक ऐसा फोन है जो अब काम नहीं आ रहा है. तो आप इसे होम सिक्योरिटी कैमरे के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको इसके लिए अपने पुराने फोन में AlfredCamera जैसे किसी ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसे किसी ऐसी जगह पर माउंट करना होगा, जहां इसे पावर सप्लाई मिल सके. फिर आप अपने मौजूदा फोन से इसे इस पुराने फोन के फीड को मॉनिटर कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए पुराने में इंटरनेट एक्सेस चाहिए होगा.

पुराने फोन को बनाएं रिमोट कंट्रोल
अगर आपके फोन में IR ब्लास्टर है तो आप फोन को यूनिवर्सल टीवी रिमोट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप टीवी, एसी और होम थिएटर जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को कंट्रोल पाएंगे. साथ ही आप बिना IR ब्लास्टर वाले फोन्स में भी स्मार्ट ऐप्स आप डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टोरेज डिवाइस के तौर पर करें इस्तेमाल
आप चाहें तो अपने पुराने फोन में पुराने डेटा को शिफ्ट कर नए फोन को खाली कर सकते हैं. इस तरह पुराना फोन स्टोरेज डिवाइस के तौर पर आपके बेहद काम आ जाएगा.

पुराने फोन को बनाएं डेडिकेटेड म्यूजिक प्लेयर
अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो पुराने फोन में हजारों गाने लोड कर सकते हैं और इसे डेडिकेटेड म्यूजिक प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसमें पॉडकास्ट और ई-बुक्स भी डाउनलोड कर रख सकते हैं.

Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स